खोज

प्रचारक धर्मशिक्षा देते हुए प्रचारक धर्मशिक्षा देते हुए 

मलेशिया में प्रचारकों की प्रेरिताई हेतु प्रतिष्ठापन

संत पापा फ्राँसिस द्वारा प्रचारकों की प्रेरिताई में भर्ती से प्रोत्साहित होकर, मलेशिया के कोटा किनाबालु के सैंकड़ों लोकधर्मी प्रचारकों एवं स्वयंसेवकों ने स्थानीय कलीसिया की सेवा हेतु अपनी प्रेरिताई के प्रति प्रतिबद्धता को नवीकृत किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

मलेशिया, मंगलवार, 1 फरवरी 2022 (वीएनएस)- मलेशिया के सैंकड़ों प्रचारकों एवं स्वयंसेवकों ने स्थानीय कलीसिया में अपनी सेवा को नवीकृत किया।  

23 जनवरी को दो सौ प्रचारकों तथा पवित्र हृदय महागिरजाघर एवं निष्कलंक संत मरिया के सेवकों ने कोटा किनाबालू महाधर्मप्रांत के महागिरजाघर में एक विशेष ख्रीस्तयाग समारोह में भाग लिया।

संत पापा ने ईश वचन एवं प्रचारक की प्रेरिताई की स्थापना की

समारोह ईश वचन रविवार के दिन सम्पन्न हुआ जिसकी स्थापना संत पापा फ्राँसिस ने 30 सितम्बर को मोतू प्रोप्रियो "अपेरूइत इल्लीस" के साथ की है। उन्होंने कहा है कि सामान्य काल के तीसरे रविवार को ईश वचन रविवार के रूप में मनाया जाएगा, ताकि ईश वचन को मनाया, पढ़ा और प्रचार किया जा सके।  

संत पापा ने उससे पहले 10 मई को मोतू प्रोप्रियो "अंतिकुम मिनिस्तेरियुम" प्रकाशित कर प्रचारक की आधिकारिक प्रेरिताई की स्थापना की थी। जिसमें उन्होंने गौर किया था कि जो लोग दुनिया में विश्वास के शिक्षक के रूप में सेवा देते हैं वे ऐसा करने के लए आध्यात्मिक बुलाहट महसूस करते हैं और अक्सर अपने समुदाय के संचालक होते हैं।  

प्रचारक वह है जो विश्वास के मूल सिद्धांतों को सिखलाता है। आरम्भिक सदियों में पुरोहित या धर्मसंघी सदस्य की प्रचारक हुआ करते थे किन्तु अब अधिकांश प्रचारक लोकधर्मी हैं जो स्वयंसेवक के रूप में सेवा देते अथवा कई बार स्कूलों या पल्लियों में नियुक्त होते हैं।  

दिव्य उपासना एवं संस्कारों के अनुष्ठान के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने इस प्रेरिताई में भर्ती होने के लिए एक धर्मविधि जारी की है।

मलेशिया के प्रचारक बहुजातीय पृष्टभूमि में

पवित्र हृदय महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर पौल लो ने 23 फरवरी को समारोह का अनुष्ठान किया। उन्होंने बहुभाषीय एवं बहुजातीय समुदाय में प्रचारकों की बड़ी भूमिका की सराहना की। मलेशिया के विभिन्न गिरजाघरों में बहासा मलेशिया, चीनी और अंग्रेजी भाषाओं में धर्मशिक्षा दी जाती हैं।

फादर ली ने कहा, "बपतिस्मा के द्वारा, हम ईश्वर के बेटे-बेटियाँ को एक मिशन सौंपा गया है कि हम मुक्ति एवं प्रेम के सुसमाचार का प्रचार करें, बच्चों, युवाओं एवं उन लोगों के बीच जो येसु और कलीसिया से जुड़ना चाहते हैं।" उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि कई लोग प्रचारक के रूप में सेवा देने के लिए आगे आ रहे हैं।  

धर्मविधि के दौरान प्रचारक एवं स्वयंसेवक येसु के साथ गहरा संबंध स्थापित करने एवं विश्वास को दूसरों के बीत बांटने की प्रतिज्ञा करते हैं।

प्रचारक दिवस

ईश वचन रविवार के पहले रविवार को 200 उम्मीदवारों ने एक दिवसीय चिंतन दिवस में भाग लिया। मलेशिया की काथलिक कलीसिया 17 सितम्बर को, संत रॉबर्ट बेलारमिन के पर्व के दिन प्रार्थना, मिलन एवं प्रचारकों के लिए भाईचारा का विशेष दिवस मनायेगी।  

मलेशिया की कलीसिया

2018 के सरकार के आंकड़े अनुसार, मलेशिया की कुल 32 मिलियन आबादी में, 60 प्रतिशत मुसलमानों की, 20 प्रतिशत बौद्ध, 10 प्रतिशत ख्रीस्तियों और 6 प्रतिशत हिन्दूओं की है। मलेशिया में काथलिक कलीसिया के तीन महाधर्मप्रांत और 6 धर्मप्रांत हैं और काथलिकों की कुल संख्या 1.17 मिलियन है।  

मलेशिया, सिंगापुर और ब्रुनी मिलकर एक काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का निर्माण करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 February 2022, 16:42