खोज

जैतुन पर्वत पर खड़े तीर्थयात्री जैतुन पर्वत पर खड़े तीर्थयात्री 

कलीसियाओं के विरोध के बाद जैतुन पर्वत पर पार्क बनाने की योजना स्थगित

पवित्र भूमि में कलीसियाओं के विरोध के बाद, इस्राइल की प्रकृति और पार्क प्राधिकरण ने घोषणा की कि यह एक राष्ट्रीय उद्यान में येरूसालेम के जैतुन पर्वत (माउंट ऑफ ऑलिव्स) पर ख्रीस्तीय पवित्र स्थलों को शामिल करने के विवादास्पद परियोजना को आगे नहीं बढ़ाएगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

येरुसालेम, बुधवार 23 फरवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : इज़राइल की प्रकृति और पार्क प्राधिकरण (आईएनपीए) येरूसालेम के जैतून पर्वत पर ख्रीस्तीय पवित्र स्थलों पर एक राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार करने के लिए एक विवादास्पद योजना से पीछे हट रहा है। "द टाइम्स ऑफ इज़राइल" के अनुसार स्थानीय ख्रीस्तीय नेताओं के उग्र विरोध के बाद सोमवार को इस निर्णय की घोषणा की गई।

पवित्र भूमि में ख्रीस्तीय उपस्थिति के लिए खतरा

यद्यपि यह भूमिधारकों के स्वामित्व को नहीं छीनता, इस कदम ने इजरायल सरकार को फिलिस्तीनी और कलीसिया की संपत्तियों और धार्मिक स्थलों पर कुछ अधिकार दिया होगा,  कलीसिया के अधिकारीगण और मानव अधिकार समूह इसे शक्ति हड़पने और पवित्र भूमि में ख्रीस्तियों उपस्थिति के लिए एक खतरे के रूप में देख रहे हैं।

इस्राएली अधिकारियों को संयुक्त पत्र

पिछले हफ्ते पर्यावरण संरक्षण मंत्री तामार ज़ैंडबर्ग को संबोधित एक संयुक्त पत्र में,  पवित्र भूमि की काथलिक कलीसिया के संरक्षक फादर फ्रांसेस्को पैटन, येरूसालेम ग्रीक ऑर्थोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष थियोपोलिस तृतीय और येरूसालेम के अर्मेनियाई प्राधिधर्माध्यक्ष नोरहान मैनौगियन ने अपनी "गंभीर चिंता और स्पष्ट आपत्ति" व्यक्त की।, यह कहते हुए कि योजना लंबे समय से चली आ रही स्थिति को बाधित करेगा और इसका उद्देश्य "ख्रीस्तीय धर्म के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक को जब्त करना और राष्ट्रीयकरण करना और इसकी प्रकृति को बदलना था।"

ख्रीस्तीय नेताओं ने यह भी दावा किया कि इस योजना के पीछे येरूसालेम में ख्रीस्तियों के खिलाफ एक छिपा हुआ वैचारिक एजेंडा था।

हंगामे के बाद, आइएनपीए ने सोमवार को घोषणा की कि वह योजना को रोक रहा है, जिसे 2 मार्च को येरूसालेम की योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया जाना था। अधिकारी ने कहा कि उनका "योजना समिति में योजना को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है और यह क्षेत्र के कलीसियाओं सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय और संचार के बिना चर्चा के लिए तैयार नहीं है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 February 2022, 15:21