खोज

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष  (AFP or licensors)

कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षों द्वारा यूक्रेन के लिए प्रार्थना की अपील

कनाडा में यूक्रेन के ग्रीक काथलिक धर्माध्यक्षों ने यूक्रेन के लोगों के प्रति सामीप्य व्यक्त की है और जब रूस में तनाव बढ़ रहा है उनके प्रति एकात्मता का आह्वान किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूक्रेन, मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (वीएनएस)- जब यूक्रेन को रूस के हमले की धमकी मिल रही है, कनाडा में रहनेवाले यूक्रेन के ग्रीक काथलिक धर्माध्यक्षों ने पोप फ्राँसिस एवं यूरोप के धर्माध्यक्षों के साथ मिलकर, संकट के शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है, साथ ही, यूक्रेन के काथलिकों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया है।

तनाव अब भी भारी है

यूक्रेन के ऊपर तनाव, अमरीकी सचिव अंतोनी ब्लिंकेन के रूसी विदेशमंत्री सेरजे लावरोव से 21 जनवरी को जेनेवा में मुलाकात के बाद भी भारी है।

यद्यपि लावरोव ने जोर दिया है कि रूस हमला करने नहीं जा रहा है और ब्लिंकेन ने कहा है कि मुलाकात ने एक-दूसरे की चिंता को समझने के लिए स्पष्ट रास्ता प्रदान किया है, फिर भी वार्ता में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।

नया चुनाव

दो पूर्व सोवित संघ राष्ट्रों में तनाव 2014 में मास्को द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने और अलगाववादी डोनबास क्षेत्र में सशस्त्र संघर्ष में रूसी भागीदारी के बाद शुरू हुआ। यह तनाव हाल में अधिक बढ़ गया है जब रूस ने यूक्रेन से लगी अपनी सीमा पर करीब एक लाख सैनिक जमा किया।  

अमरीका और यूरोप दोनों ने रूस को चेतावनी दी है कि किसी प्रकार के आक्रमण का कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने क्रेमलिन की मांगों को खारिज कर दिया है कि नाटो यूक्रेन को कभी भी सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध है और पूर्वी यूरोप के कई देशों में भर्ती होने से पहले, नाटो की 1997 की सीमाओं पर तैनात अपने सैनिकों और बलों को वापस ले लिया है।

कनाडा में यूक्रेन के समुदाय की चिंता

कनाडा में यूक्रेन के काथलिकों की संख्या करीब 1.3 मिलियन है। 23 जनवरी को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कनाडा के ग्रीक-काथलिक धर्माध्यक्ष यूक्रेन के लोगों को आश्वासन देते हैं कि वे उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं तथा उनका समर्थन करते हैं।   

संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान

कनाडा के ग्रीक काथलिक धर्माध्यक्षों ने सभी नागरिक अधिकारियों से यह भी अपील की है कि वे तनाव के शांतिपूर्ण समाधान पर ध्यान दें।  

उन्होंने कहा है कि "इसका अर्थ समझौता करना नहीं हो सकता बल्कि न्यायसंगत एवं सही तथा उदार समाधान की खोज करना है। इतिहास हमें सिखाता है कि जबरन समझौता, अनावश्यक अधीनता और अन्यायपूर्ण संकल्प के परिणाम अक्सर बुरे होते हैं और अंततः अप्रत्याशित तरीके से फूटते हैं जो पहले के द्विपक्षीय संकल्प की तुलना में अधिक विनाशकारी होते हैं।

यूक्रेन के लिए प्रार्थना एवं समर्थन

धर्माध्यक्षों ने कनाडा के सभी भली इच्छा रखनेवाले लोगों का आह्वान किया है कि वे इस तनाव को, विश्व के दूसरे हिस्से में हो रही एक दूर की घटना के रूप में न देखें।  

उन्होंने कनाडा के विश्वासियों का आह्वान किया है कि वे अपना प्रयास तीन दिशा में केंद्रित करें, पहला, कि वे यूक्रेन में जो हो रहा है उसकी जानकारी रखें और दूसरों को भी इससे अवगत करायें। दूसरा, संकट से प्रभावित लोगों के मानवीय राहत सामग्री के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना (पेयजल, इंधन, भोजन, कपड़े और दवाई आदि)  और तीसरा, उन्होंने यूक्रेन में शांति और न्याय के लिए प्रार्थना का आह्वान किया है।  

पोप द्वारा एक दिवसीय प्रार्थना हेतु अपील

संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन में शांति हेतु प्रार्थना के लिए विश्व प्रार्थना दिवस का आह्वान किया है।  

उन्होंने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत यूक्रेन में शांति के लिए खतरा एवं पूरे यूरोप की सुरक्षा के सवाल पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने अपील करते हुए कहा, "मैं भली इच्छा रखनेवालों से हार्दिक अपील करता हूँ कि वे अपनी प्रार्थना को सर्वशक्तिमान ईश्वर को चढ़ायें ताकि हर राजनीतिक कारर्वाई एवं प्रयास, अपने स्वार्थ के बदले मानवीय भाईचारा की सेवा में समर्पित हो। जो कोई दूसरों की हानि के लिए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है, वह एक मनुष्य के रूप में खुद की बुलाहट का तिरस्कार करता है, क्योंकि हम सभी भाई हैं।"

तनाव की परिस्थिति को देखते हुए संत पापा ने 26 जनवरी को शांति हेतु प्रार्थना करने का आह्वान किया है। 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 January 2022, 15:50