खोज

कोलंबिया में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प कोलंबिया में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प 

कोलंबिया, अरौका में संघर्ष। हम सुलह चाहते हैं, धर्माध्यक्ष

वेनेज़ुएला के साथ सीमा पर क्षेत्र में मौजूद कलीसिया के प्रमुख की अपील है कि वे सुलह चाहते हैं, विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में अवैध गतिविधियों के नियंत्रण के लिए सशस्त्र समूहों के बीच।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

खार्तूम, सूडान, मंगलवार 4 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज): अरौका के तीन नगर पालिकाओं टेम, फोर्टुल और सरवेना ने नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के उग्रवादियों और कोलंबिया के क्रांतिकारी सशस्त्र बलों (एफएआरसी) के बीच हिंसा के संकेत के तहत नए साल की शुरुआत की है। नागरिक आबादी की मौजूदगी के बावजूद, सशस्त्र समूह वेनेजुएला की सीमा पर लड़ाई जारी है।

अरौक्विटा के मेयर एटेलिवार टोरेस ने बताया कि इस संघर्ष में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है. टेम के मेयर जुआन कार्लोस विलेट ने कहा, इस स्थिति में, यह जरूरी है कि सुरक्षित मानवीय गलियारों का निर्माण हो जो लड़ाई से बचने की कोशिश कर रहे 2,000 से अधिक लोगों के लिए आश्रय उपलब्ध कराये।

संघर्ष में आबादी को शामिल न करने का आह्वान

धर्माध्यक्षीय वेब पेज पर प्रकाशित एक बयान में अरौका के धर्माध्यक्ष जैमे क्रिस्टोबल एब्रिल गोंजालेज ने कहा कि वे इन घटनाओं से काफी चिंतित हैं जो दशकों से इस क्षेत्र में चल रहे मानवीय और सामाजिक संकट को बढ़ा दिया है। धर्माध्यक्ष एब्रिल लिखते हैं "निश्चित रुप से हम 2004 और 2011 के बीच अरौका में हो चुके इतिहास को दोहरा रहे हैं, जो दुर्भाग्य से इतने पीड़ितों का कारण बना।"

धर्माध्यक्ष एब्रिल एक बार फिर इन संघर्षों के शिकार लोगों के साथ अपनी निकटता और एकजुटता व्यक्त करते है और उन लोगों से अपील करते हैं जो इतनी हिंसा उत्पन्न करते हैं कि वे समुदाय को शत्रुता से बाहर रखें और फिर से एकबार ठंडे मन से सोचें। अपने आप को हिंसा के बवंडर से दूर रखें। धर्माध्यक्ष एब्रिल ने मतभेदों को दूर करने के लिए आपस में संवाद करने का आग्रह किया, ताकि तथ्यों की सच्चाई और स्पष्टता को एक मौलिक आधार के रूप में रखा जा सके।

फिर इन क्षेत्रों में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संबोधित करते हुए, उन्होंने यह आग्रह किया कि यदि आवश्यक हो तो नागरिक आबादी और इसके संगठनात्मक ढांचे को समर्थन प्रदान करें।

कोलम्बियाई धर्माध्यक्षों की निकटता

कोलम्बियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं बोगोटा के महाधर्माध्यक्ष लुइस जोस रुएडा अपारिसियो ने भी अरौका के लोगों के साथ अपनी निकटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 2022 के शुरु होने के कुछ दिन बाद ही अवैध सशस्त्र समूह ने लोगों के जीवन पर हमला करना जारी रखा है। धर्माध्यक्ष ने कलीसिया और इस क्षेत्र के निवासियों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की, संघर्ष के पीड़ितों और इन क्षेत्रों में शांति के लिए प्रार्थना की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 January 2022, 16:14