खोज

ग्रीक काथलिक कलीसिया के विश्वासी पुनर्जीवित ख्रीस्त महागिरजाघर में एक प्रार्थना में भाग लेते हुए ग्रीक काथलिक कलीसिया के विश्वासी पुनर्जीवित ख्रीस्त महागिरजाघर में एक प्रार्थना में भाग लेते हुए 

यूक्रेन के लिए प्रार्थना में विश्वभर के ख्रीस्तियों ने भाग लिया

यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना हेतु संत पापा फ्राँसिस के आह्वान का प्रत्युत्तर देते हुए विश्वभर के ख्रीस्तियों ने प्रार्थना में भाग लिया तथा कलीसियाओं की विश्व परिषद ने धमकी के बदले वार्ता की अपील की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 जनवरी 22 (रेई)- जब रूस की सेना द्वारा यूक्रेन में आक्रमण का भय बढ़ता जा रहा है, विश्वभर के ख्रीस्तियों ने बुधवार को पूर्वी यूरोपीय देश में शांति हेतु प्रार्थना में भाग लिया। प्रार्थना का आह्वान संत पापा फ्राँसिस ने 23 जनवरी के देवदूत प्रार्थना में किया था।  

ग्रीक काथलिक कलीसिया में मैराथन प्रार्थना

संत पापा की अपील पर ध्यान देते हुए यूक्रेन के ग्रीक काथलिक कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष स्विअतोस्लाव शेवकूक ने मैराथन प्रार्थना का संचालन किया जिसमें  विश्वभर के ग्रीक काथलिक महाधर्मप्रांतों एवं धर्मप्रांतों ने भाग लिया।  

प्रार्थना मैराथन की शुरूआत स्थानीय समय अनुसार 9 बजे शुरू हुई और 12 घंटे जारी रही। इसमें यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी अमरीका, उत्तरी अमरीका, पूर्वी यूरोप, मध्य यूरोप और कजखस्तान के काथलिकों ने भाग लिया।

अमरीका एवं कनाडा से अपील

कनाडा में रहनेवाले यूक्रेन के काथलिक धर्माध्यक्षों ने यूक्रेन में जारी मानवीय संकट के बीच उनके लिए आर्थिक सहयोग देने की अपील की है। 22 जनवरी को जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि "पहली पंक्ति के लोगों के पास अक्सर बुनियादी चीजों - साफ पानी, भोजन, कपड़े, दवा आदि की कमी होती है। यूक्रेन में युद्ध वास्तविक है। यह प्रतिदिन मारता है, अपंग बनाता और नष्ट करता है। रूसी आक्रमण, अतिरिक्त लाखों शरणार्थियों को उत्पन्न करेगा, बहुत लोग मौत और घाव के शिकार होंगे, अनेक लोग आँसू बहाने एवं दुःख सहने के लिए मजबूर होंगे।"         

धर्माध्यक्षों ने कहा, "दुनिया इसे अनदेखा नहीं कर सकती, आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। सच्चाई को खोजें एवं बांटें जो सच्ची स्वतंत्रता एवं विवेक प्रदान करती है।"

इंगलैंड की कलीसिया द्वारा यूक्रेन में शांति हेतु प्रार्थना के लिए प्रोत्साहन

इंगलैंड में यूक्रैनी काथलिक धर्मप्रांत पवित्र परिवार के धर्माध्यक्ष केन्नेथ नोवाकोवस्की ने वर्तमान संकट के लिए प्रार्थना की आवश्यकता पर जोर दिया। पत्रकारों से बातें करते हुए उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन के लोगों एवं दुनियाभर में भली इच्छा रखनेवाले लोगों के साथ शांति के लिए प्रार्थना करें क्योंकि यह केवल यूक्रेन के नागरिकों के लिए नहीं है कि उन्हें दुःख सहना पड़ेगा, बल्कि रूसी नागरिकों को भी पीड़ा सहना पड़ेगा जिनके पिता, भाई और पति युद्ध में शामिल होंगे, उन्हें भी कष्ट उठाना पड़ेगा।"

धर्माध्यक्ष ने काथलिकों, ख्रीस्तियों एवं यूक्रेन के नागरिकों का आह्वान किया है कि वे शांति के समर्थन में एक हों, "आइये हम समझें कि हमारा एक आमघर है जो हमें विभाजित करने से अधिक एक साथ लाता है।"

डब्ल्यू सीसी द्वारा तनाव कम करने की अपील

कलीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यू सीसी) ने भी संकट के शांतिपूर्ण समाधान हेतु आह्वान में भाग लिया।

डब्ल्यू सीसी के महासचिव माननीय लोअन सौका ने एक बयान जारी कर कहा, "जब हम युद्ध की ओर बढ़ने का समाचार सुन रहे हैं, हम भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा पर आधारित तर्क से भिन्न तर्क की अपील करते हैं।" "हम मन एवं हृदय के परिवर्तन, तनाव कम करने तथा धमकी के बदले वार्ता करने के लिए प्रार्थना करते हैं।"

सौका ने कहा कि ईश्वर की प्रजा और ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के सदस्य, वर्तमान स्थिति में दोनों ओर अपने आपको पाते हैं। किन्तु हमारे ईश्वर शांति के ईश्वर हैं युद्ध और रक्तपात के नहीं। शांति स्थापित करनेवाली चीजें, युद्ध में आगे बढ़नेवाले लोगों की नजरों से छिपी क्यों न हों, हम प्रार्थना करते हैं कि वे खुल जायेंगे और शांति की जीत होगी। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 January 2022, 15:02