खोज

महाधर्माध्यक्ष पीटर चांग सून ताईक महाधर्माध्यक्ष पीटर चांग सून ताईक 

कोरियाई प्रायद्वीप में शांति लाने की अपील

कोरिया के महाधर्माध्यक्ष पीटर चांग ने एकीकरण मंत्री ली से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति लाने की अपील की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कोरिया, बृहस्पतिवार, 27 जनवरी 2022 (वीएनएस)- महाधर्माध्यक्ष पीटर चांग ने एकीकरण मंत्री ली से उनके मेयोंगडोंग कार्यालय में 19 जनवरी 2022 को मुलाकात की थी।

मुलाकात में महाधर्माध्यक्ष चांग ने कहा, "उत्तर कोरिया की राजधानी प्यांगयांग के प्रेरितिक प्रशासक के रूप में, मैं अपना आभार राष्ट्रपति मून जाई इन को व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपनी वाटिकन यात्रा के दौरान संत पिता से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति हेतु प्रार्थना की याचना की थी।"

महाधर्माध्यक्ष ने प्रदर्शनी के शीर्षक "कंटीले तार बने शांति के प्रतीक" की सराहना की है। प्रदर्शनी का आयोजन एकीकरणमंत्री ने की थी जिसको 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2021 तक रोम के संत इग्नासियुस लोयोला गिरजाघर में लोगों के लिए खुला रखा गया था, जिसके लिए दक्षिणी कोरिया ने काफी सराहना एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की है।  

कोरिया के एकीकरणमंत्री ली इन यंग के साथ महाधर्माध्यक्ष पीटर चांग
कोरिया के एकीकरणमंत्री ली इन यंग के साथ महाधर्माध्यक्ष पीटर चांग

मंत्री ली ने भी 28 अक्टूबर 2021 को महाधर्माध्यक्ष चांग को पोप फ्राँसिस द्वारा सियोल के महाधर्माध्यक्ष और प्यांगयांग के प्रेरितिक प्रशासक नियुक्त किये जाने पर बधाई दी थी तथा कहा था कि पोप ने सभी कोरियाई लोगों के लिए सांत्वना और दिलासा प्रदान किया है।  

इसके अलावा, उन्होंने सियोल के महाधर्मप्रांत के प्रयासों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की थी जो शिक्षा के माध्यम से उत्तर कोरिया को सहायता और मानवीय मदद प्रदान करने जैसी पहल एवं शांति की पेशकश करते हुए विभिन्न माध्यमों द्वारा दक्षिण कोरिया में, उत्तर कोरियाई शरणार्थियों की मदद करना चाहते हैं।

मुलाकात के अंत में, महाधर्माध्यक्ष चांग ने "कोरियाई प्रायद्वीप एवं शांति 2022 के लिए सिनॉडल रास्ते ˸ स्मरणोत्सव, संचार, एकता" के बारे बतलाया तथा उत्तर कोरिया के लिए अन्य मानवीय सहायताओं को प्रस्तुत किया, साथ ही सरकार से सहायता की अपील की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 January 2022, 15:12