खोज

2021.12.29 Ranchi Bishops celebrate Christmas with poor 2021.12.29 Ranchi Bishops celebrate Christmas with poor  

राँची महाधर्मप्रांत ने रिक्शा चालकों व विधवाओं के साथ क्रिसमस मनाया

राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो और सहायक धर्माध्यक्ष थिओडोर मस्करेंहस ने गरीब रिक्शा चालकों और विधवाओं के साथ ख्रीस्त जयंती मनाया। उन्हें उपहार में रिक्शा और सिलाई मशीन मिली।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रांची, बुधवार 29 दिसम्बर 2021 (राँची महाधर्मप्रांत न्यूज) : पुरुलिया रोड राँची स्थित आर्चबिशप हाउस में, मंगलवार 28 दिसम्बर को राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो और राँची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष थिओडोर मस्करेंहस ने एक साथ मिलकर क्रिसमस केक काटा और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच 21 रिक्शा और विधवाओ को 32 सिलाई मशीन क्रिसमस उपहार में देकर ख्रीस्त जयंती समारोह मनाया।  

महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों के लिए और पूरे मानव जाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी एक साथ रह सकें, एक दूसरे की मदद कर सकें, यह नया वर्ष प्रगति और उन्नति का वर्ष हो सके।

विध्वाओं को सिलाई मशीन क्रिसमस उपहार में मिला
विध्वाओं को सिलाई मशीन क्रिसमस उपहार में मिला

सहायक धर्माध्यक्ष मस्करेंहस ने सभी शुभ चिंतको और एस.सी.जे.एम. धर्मसमाज की धर्मबहनों को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया और अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमारे लिए खुशी, प्रेम,शांति, एकता और और भाईचारे का त्यौहार है जो हमें एक दूसरे के साथ खुशी बांटने की प्रेरणा देता है, उसी खुशी और प्रेम को इस उपहार के रूप में हम बांट रहे हैं। लाभार्थियों का चुनाव मिशनरीज ऑफ चारिटी की धर्मबहनों द्वारा किया गया जो अत्यंत गरीब हैं, जिनका परिवार कोविद की मार झेल रहा है तथा सिलाई मशीन के लिए विधवा तथा टूटे परिवार को चिन्हित किया गया l 

इस मौके पर एस.सी.जे.एम. धर्मसमाज की प्रोविंशियल सिस्टर मेरी, फादर तोबियस टोप्पो, फादर यूस्तास, फादर सुशील टोप्पो, ब्रदर जुवेल, ब्रदर हिलारिउस एम. सी. धर्मसमाज की धर्मबहनें, कुलदीप और उनके सहयोगी उपस्थित थे।

नई रिक्शा पर सवार धर्माध्यक्ष मस्करेंहस
नई रिक्शा पर सवार धर्माध्यक्ष मस्करेंहस

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 December 2021, 15:29