कनाडा मूल-निवासियों का संत पापा से भेंट स्थगित
दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, 09 दिसम्बर 21 (रेई) संत पापा फ्रांसिस का कनाडा के मूल-निवासियों के प्रतिनिधि दल से 17-20 दिसम्बर को होने वाली मुलाकात स्थगित की गई।
कनाडा के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इस बात की जानकारी देते हुए घोषणा की कि कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कनाडा मूल-निवासियों के प्रतिनिधियों की वाटिकन यात्रा को स्थगित किया गया है। मूल-निवासियों के प्रतिनिधियों का एक दल वाटिकन में संत पापा फ्रांसिस ने भेंट करते हुए देश में कलीसिया द्वारा चलाये जाने वाले आवसीय स्कूलों में हुई त्रासदी के बारे में बातें करने वाले थे जिसकी तिथि 17-20 दिसम्बर निर्धारित की गई थी।
क्या हुआ
आवसीय विद्यालयों का संचलन सरकारी प्रयोजन के मद्देनजर होती थी जो कई ख्रीस्तीय संगठनों के द्वारा संचालित किया जाता था, जिसका उद्देश्य मूलवासी बच्चों को यूरो-कनाडा की संस्कृति को आत्मसात करने में मदद करना था। इन विद्यालयों का संचालन सन् 1880 से किया जा रहा है। इस प्रणाली ने लंबे समय तक बच्चों को उनके परिवारों से अलग रखते हुए उन्हें अपनी स्वदेशी विरासत और संस्कृति को स्वीकार करने या अपनी भाषा बोलने से मना किया। पूर्ववर्ती छात्रों ने इस प्राणाली में हो रहे व्यापक और व्यवस्थित दुरुपयोग के बारे में बतलाया। उन्होंने ने कहा कि इस प्राणली के तहत उन्होंने अपने अधिकारों का हनन होने का अनुभव किया है।
पुनर्निर्धारण का कारण
वेबसाईट में प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया है कि कनाडा के धर्माध्यक्षों ने कोविड ओमिक्रॉन की वर्तमान परिस्थिति के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनिश्चितता और संभावित स्वास्थ्य जोखिमों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करते हुए प्रथम राष्ट्रों की सभा, मेटिस नेशनल काउंसिल और इनुइट तापिरित कनाटामी के संग मिलकर प्रतिनिधियों के वाटिकन यात्रा को 2021 में स्थागित किया और इसे 2022 में अतिशीघ्र निर्धारित करने का निर्णय लिया है।
धर्माध्यक्षों ने कहा कि यह निर्णय अपने में “दिल टूटने” के समान था, “लेकिन प्रतिनिधियों, परिवार के सदस्यों, समुदाय के नेताओं, सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों और तीन राष्ट्रीय स्वदेशी संगठनों की बातों को सुनते हुए यह निर्णय लिया गया है।” उन्होंने इस संबंध में बतलाया कि हमने बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखा है साथ ही वे जो सुदूर समुदायों में निवास करते हैं, जिनके लिए “संक्रमण की जोखिम और वैश्विक स्थिति इस समय बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न करती है”।
संत पापा से भेंट स्थगित, खारिज नहीं
विदित हो कि प्रतिनिधि दल के सदस्यों का संत पापा से मुलाकात खारिज नहीं हुआ अपितु इसे स्थागित किया गया है। जैसा ही वर्तमान ओमिक्रॉन संस्करण पर अधिक जानकारी उपलब्ध हो जाती है, धर्माध्य ने कहा कि वे कनाडा सरकार और प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आधारित भविष्य की यात्रा का आकलन करते हुए इस भेंट की तिथि अतिशीघ्र जारी करेंगे।
अपनी विज्ञप्ति के अंत में धर्माध्यक्षों ने इस बात पर जोर दिया, “वाटिकन नए साल में इस यात्रा को पुनर्निर्धारित करने के लिए प्रतिबद्ध है और हम स्वदेशी बुजुर्गों, जानकारों, आवासीय स्कूल के बचे लोगों और युवाओं के संग संत पापा से व्यक्तिगत मुलाकात की आशा करते हैं”। कनाडा की कलीसिया अतीत में हुई घटनाओं से संबंधित प्रभावित परिवारों के संग मिलकर चलने, उनके घावों के उपचार में कार्यरत है साथ ही इस दिशा में सुलाह हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करती है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here