खोज

तूफान प्रभावितों को खाद्य सामग्रियों को वितरण तूफान प्रभावितों को खाद्य सामग्रियों को वितरण 

फिलीपींस कलीसिया ने तूफान पीड़ितों के लिए संग्रह लॉन्च किया

फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षों ने विश्वासियों से पिछले सप्ताह मिंदानाओ और विसायस क्षेत्रों में आए घातक तूफान राय से प्रभावित लोगों के लिए कलीसिया के राहत प्रयासों में अपना समर्थन देने का आह्वान किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मिंदानाओ, बुधवार 22 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीपी) ने 25 और 26 दिसंबर को तूफान राय से प्रभावित परिवारों के लिए राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के रूप में निर्धारित किया है। वे देश भर के धर्मप्रांतों को क्रिसमस के दिन और अगले दिन पीड़ितों के लिए संग्रह करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं।

सीबीसीपी अध्यक्ष कालूकान के धर्माध्यक्ष पावलो वर्जिलियो डेविड ने एक संदेश में लिखा, "आइए, अपनी उदारता के साथ दान करें।"

कारितास द्वारा राहत कार्य

धर्मप्रांतों से आये संग्रह राष्ट्रीय सामाजिक कार्य सचिवालय, फिलीपींस कारितास को दिया जाएगा जो वर्तमान में तबाह क्षेत्रों में राहत कार्य कर रहा है। फिलीपीन कलीसिया की काथलिक मानवीय शाखा ने क्रिसमस के मौसम की भावना में पल्ली वासियों से दान का आग्रह किया है।

फेसबुक की एक घोषणा में कहा गया है, "उपहार देने का यह मौसम हमें स्वयं को दान करने के लिए और अधिक अवसर प्रदान करता है, विशेष रूप से जरूरत के इस समय के दौरान।"

208 मौतें और 490,000 विस्थापित

तूफान राय, जिसे स्थानीय रूप से "ओडेट" के रूप में जाना जाता है, 16 दिसंबर को 195 किमी तक की हवाओं के साथ, आंधी ने कम से कम 208 लोगों की जान ले ली, लगभग 2,500 घायल हो गए और घरों तथा बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया। करीब 490,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा और अरबों रुपयों का नुकसान हुआ। विशेषज्ञ इसकी शक्ति की तुलना हैयान से करते हैं, जिसने 2013 में 7,300 से अधिक लोगों की जानें ली थी।

तूफान से विसायस द्वीप समूह में कई धर्मप्रांत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रभावित लोगों में से कई को भोजन, पानी, कपड़े, अस्थायी आश्रय और दवाओं की सख्त जरूरत है। अधिकांश सड़क क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इसलिए प्रभावित समुदायों तक पहुंचना अत्यंत कठिन है।

रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान, संत पापा फ्राँसिस ने फिलीपींस के लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की और पीड़ितों के लिए प्रार्थना और आर्थिक सहायता देने के लिए अपील की।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 December 2021, 15:22