खोज

सेना के ट्रक से निकते हुए म्यानमार के लोग जो सेना द्वारा हिरासत में लिये गये थे सेना के ट्रक से निकते हुए म्यानमार के लोग जो सेना द्वारा हिरासत में लिये गये थे 

म्यांमार एक युद्ध क्षेत्र बन गया है, कार्डिनल बो

म्यांमार के कार्डिनल चार्ल्स बो ने देश की सेना से हिंसा रोकने की अपील की और लोकतंत्र आंदोलन एवं जातीय सशस्त्र समूहों से शांति के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। उनकी नवीनतम अपील क्रिसमस के दिन सैन्य बलों द्वारा किए गए क्रूर हमले के मद्देनजर आई है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

यांगून, मंगलवार 28 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : “मैं सेना से बमबारी, गोलाबारी और हत्या रोकने का आह्वान करता हूँ। मैं लोकतंत्र आंदोलन और जातीय सशस्त्र समूहों से शांति के लिए गंभीरता से प्रयास करने का आह्वान करता हूँ।” कार्डिनल बो ने अपने बयान में देश के लिए एक नई सुबह की प्रार्थना करते हुए कहा, “मैं हाल के दिनों और हफ्तों में और कई वर्षों और दशकों में देखी गई त्रासदियों के अंत के लिए अपने दिल की गहराई से प्रार्थना करता हूँ।”

यांगून के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बो ने क्रिसमस के दिन एक हमले के मद्देनजर अपील की जिसमें पूर्वी राज्य काया में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 35 लोगों को बेरहमी से मार दिया गया।

म्यांमार की राष्ट्रीय एकता सरकार (एनयूजी) ने कहा कि हमला सैन्य जुंटा सैनिकों द्वारा किया गया था, जिन्होंने अपुष्ट ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया और उनकी संपत्तियों को नष्ट कर दिया। मानवीय संगठन "सेव द चिल्ड्रेन" के दो सदस्य भी कथित तौर पर लापता हैं।

देश में उथल-पुथल

सेना द्वारा पिछली चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद से म्यांमार उथल-पुथल में है और अपदस्थ नागरिक नेता आंग सान सू की सहित कई शीर्ष अधिकारियों को हिरासत में लिया है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में जेल में डाल दिया गया। 1 फरवरी के तख्तापलट के बाद से, सेना ने लोगों पर अपनी शक्ति का दावा करने के लिए क्रूर बल का प्रयोग किया है।

कार्डिनल बो ने काया राज्य के मो सो गांव में नरसंहार को "दिल दहला देने वाला और भीषण अत्याचार" के रूप में वर्णित किया, जिसकी वे पूरी तरह से और बिना शर्त निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि "हम में से कई लोगों ने जिस समय शांति के राजकुमार के प्रकाश और जीवन की खुशियां मनायी, उसी समय कई लोगों को मौत और विनाश के अंधेरे को सहना पड़ा।”

उन्होंने कहा, "हमारा पूरा प्रिय म्यांमार अब एक युद्ध क्षेत्र बन गया है।" उन्होंने इस घटना को "अमानवीय बर्बरता के एक अकथनीय और घृणित कार्य" के रूप में वर्णित किया, उसकी निंदा करते हुए उन्होंने अपनी हार्दिक अपील शुरू की।

कार्डिनल बो की अपील

“मैं बंदूक धारियों से अपने हथियार नीचे रखने की अपील करता हूँ। मैं म्यांमार की सेना, तातमाडॉ से, निर्दोष लोगों पर बमबारी और गोलाबारी बंद करने, घरों, गिरजाघरों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को नष्ट नहीं करने और लोकतंत्र आंदोलन और जातीय सशस्त्र समूहों के साथ बातचीत शुरू करने का आग्रह करता हूँ।" सशस्त्र प्रतिरोध समूहों को यह स्वीकार करना चाहिए कि बंदूकें संकट का समाधान नहीं करती हैं, बल्कि इसे बनाए रखती है।

उन्होंने कहा "हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से, एकजुटता, मानवीय सहायता, प्रार्थना और दुखद संघर्षों को समाप्त करने हेतु मदद मांगते हुए, शांति एवं न्याय की तलाश करने के लिए राजनयिक प्रयासों की अपील करते हैं।"  अंतर्राष्ट्रीय और बहुपक्षीय संगठन म्यांमार की समस्याओं को हल नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने राष्ट्र से "आपस में" शांति बनाने और "एक साथ न्याय, सच्चाई और सुलह के साथ स्वतंत्रता के एक नए भविष्य की रूपरेखा तैयार का आह्वान किया।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 December 2021, 15:04