खोज

तेजे का युवा सम्मेलन तेजे का युवा सम्मेलन  

तेजे यूरोपीय सभा का मिश्रित सम्मेलन

तेजे अंतरधर्मिक सम्मेलन का 43 वां वार्षिक संस्करण पिछले साल तुरिन में निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे बारह महीने के लिए स्थगित कर दिया गया। इस सम्मेलन का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा जहाँ सम्मेलन हेतु लोग जुलाई 2022 में दूसरी बार एकत्रित होंगे।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार,30 दिसम्बर 2021 (रेई) तेजे के इतिहास में यह पहला अवसर है जब तेजे समुदाय की यूरोपीय वार्षिक सम्मेलन की मिश्रित बैठक का आयोजन दो-चरणों में किया जायेगा।

कोविड-19 महामारी के कारण पहली बैठक 28 दिसम्बर से 01 जनवरी 2022 को ऑनलाईन करने का निर्णय लिया गया है वहीं दूसरी बैठक लोगों की व्यक्तिगत उपस्थिति में 07 से 10 जुलाई 2022 को इटली के तुरिन शहर में आयोजित किया जायेगा।

पृथ्वी पर विश्वास की तीर्थयात्रा

“पृथ्वी पर विश्वास की तीर्थयात्रा” तेजे समुदाय का एक विश्वव्यापी कार्यक्रम है जिसके तहत पूरे यूरोप से 16 से 35 वर्ष के हजारों युवा-वयस्क साल के अंत में यूरोप के एक शहर में, एक साथ जमा होते हैं। अंतरधार्मिक युवाओं का यह 43वां संस्करण मूल रूप से 2020 में तुरिन में निर्धारित किया गया था, लेकिन महामारी के कारण इसे 12 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया।

कोविड के ओमिक्रोम प्रारूप ने आयोजकों को युवाओं के इस मिलन को अगले साल जुलाई में पुनर्निर्धारित करने के लिए मजबूर किया है, जहाँ युवा प्रतिभागी धर्मप्रांत के पल्लियों में परिवारों के साथ रहेंगे।

एलोइस तुरिन में

कोविड के कारण फ्रेरे एलोइस और विशेष क्षेत्रों के कुछ युवा केवल सीमित संख्या में ही व्यक्तिगत रूप से तेजे के कार्यक्रमों में सहभागी ले पा रहे हैं जिसकी आधिकारिक शुरूआत मंगलवार को फ्रांस के तेजे मुख्यालय में किया गया। वहीं तेजे के अन्य सदस्य कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता यूट्यूब के माध्यम से करेंगे।

पवित्र कफन के संग संध्या प्रार्थना

कार्यक्रमों की रुप रेख में इस सम्मेलन का मुख्य आकर्षण, बुधवार शाम 8.30 बजे तूरिन संत योहन का महागिरजाघर है जहाँ पवित्र कफन के सामने बंधु एलोइस प्रतिभागियों के संग मिलकर प्रार्थना करेंगे। प्रतिभागियों को 30 दिसंबर की शाम को प्रभु येसु ख्रीस्त के पवित्र वस्तु के अवशेष पर चिंतन करने का अवसर भी दिया जाएगा।

तुरिन का कफन येसु ख्रीस्त के दफन का कपड़ा माना जाता है जिसे विशेष अवसरों पर ही विश्वासियों और लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाता है। यह एक बुना हुआ कपड़ा है जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की आकृति छपी है जो सूली पर चढ़ाया गया प्रतीत होता है। ऐसा माना जाता है कि मसीह के पुनरुत्थान के समय किसी रहस्यमय तरीके से छवि को कपड़े पर प्रत्यारोपित किया गया था। कफन की आखिरी सार्वजनिक प्रदर्शनी (ओस्टेन्शन) 2015 में हुई थी।

कार्यक्रम

तेजे के इस सम्मेलन में और भी कार्यक्रम शामिल हैं जिनमें दो लाइव-प्रसारण शामिल हैं जो प्रवासियों के साथ एकजुटता और हमारे आमघर पृथ्वी की देखभाल पर केंद्रित हैं। नए साल की पूर्व संध्या में एक शांति यात्रा का आयोजन किया गया था जिसे महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है।

तुरिन के महाधर्माध्यक्ष का संदेश

तुरिन महाधर्माप्रांत के महाधर्माध्य चेसारो नोसीलियो ने युवाओं के नाम अपने दिये गये संदेश में इस बात हेतु खेद जाहिर की कि महामारी के कारण इस सम्मेलन में युवाओं की व्यक्तिगत उपस्थिति नहीं हो पायेगी। उन्होंने तेजे समुदाय के बंधुओं, स्थानीय अधिकारियों, पल्लियों के साथ-साथ परिवारों के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की जिन्होंने बहुत सारी कठिनाइयों के बावजूद इस कार्यकम के सफल आयोजन हेतु सहयोग दिया है।

तेजे समुदाय

तेजे समुदाय एक अंतरधार्मिक विश्वव्यापी ख्रीस्तीय प्रार्थना समुदाय है जिसके सदस्य काथलिक और प्रोटेस्टेंट युवा हैं। इसकी स्थापना 1940 में स्विस प्रोटेस्टेंट मठवासी रोजर लुई शुट्ज़ द्वारा की गई थी, जो प्रसिद्ध रुप में फ्रेरे रोजर के नाम से जाने जाते हैं, जिनकी हत्या 2005 में कर दी गई।

तेजे वर्तमान में ख्रीस्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ बन गया है जिसका केन्द्र बिन्दु युवागण हैं। दुनिया भर से करीबन 100,000 से अधिक युवा प्रार्थना, बाइबल का अध्ययन करने, अपने विश्वास के अनुभवों को साझा करने और सामुदायिक कार्य हेतु हर साल तेज़े की तीर्थयात्रा करते हैं। इस वार्षिक मिलन की विषयवस्तु “पृथ्वी पर विश्वास का तीर्थ” रखा गया है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 December 2021, 16:32