खोज

मेक्सिको के प्रवासी मेक्सिको के प्रवासी 

कारितास द्वारा वैश्विक दक्षिण की कार्रवाई हेतु इयू को आमंत्रण

मानवाधिकार दिवस को चिह्नित करते हुए, कारितास अफ्रीका और कारितास यूरोप ने यूरोपीय संघ के नेताओं से मानवाधिकारों के समर्थन में यूरोपीय संघ को एक मजबूत भूमिका निभाने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, शनिवार 11 दिसम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : मानवाधिकार दिवस को चिह्नित करने का एक कारण यह है कि दुनिया भर में लाखों लोग असमानता, गरीबी, भेदभाव, शोषण का शिकार होते रहते हैं। इन सभी के मानवाधिकारों का हनन होता है।

यह दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1948 को स्थापित मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की वर्षगांठ है।

उस मील के पत्थर दस्तावेज के अनुसार सभी मनुष्य मानवाधिकार हकदार हैं, बड़े कदमों को अपरिहार्य अधिकारों को बनाए रखना और गारंटी देना है,  यद्यपि मानसिकता को बदलने की जरूरत है और कमजोर लोगों की रक्षा के लिए वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता है।

यूरोपीय नागरिकों के लिए यूरोप की चुनौतियों और प्राथमिकताओं पर बहस करने के अवसर के रूप में यूरोपीय संघ स्थापित किया गया है। कारितास अफ्रीका और कारितास यूरोप ने यूरोपीय संघ के नेताओं से यूरोपीय संघ के सम्मेलन में यूरोप के भविष्य पर बहस करने की अपील की।

सिद्धांत और सुसंगतता

कारितास यूरोप की महासचिव, मारिया निमन, यूरोपीय संघ को इतिहास का एक नया पृष्ठ लिखने के लिए चुनौती दे रही है, "जिसमें मानवाधिकार एक लक्ष्य से कम और वास्तविकता के अधिक हैं।" कारितास अफ्रीका के महासचिव, अल्बर्ट माशिका, "मानव गरिमा, स्वतंत्रता, लोकतंत्र, समानता, कानून के शासन और मानवाधिकारों के सम्मान" से संबंधित यूरोप के मूल सिद्धांतों को रेखांकित करते हैं और मांग करते हैं कि यूरोपीय संघ वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के अधिकारों और जरूरतों को  ध्यान में रखते हुए अपनी बाहरी कार्रवाई में सुसंगत हो। ”

एक मजबूत नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए, दो महाद्वीपीय कारितास कार्यालयों ने रेखांकित किया, "पहिया को फिर से शुरू करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि ऐसे कार्य हैं जो यूरोपीय संघ के मौलिक मूल्यों को बेहतर ढंग से दर्शाते हैं और मौजूदा प्रतिबद्धताओं को लागू करते हैं।"

इस तथ्य को रेखांकित करते हुए कि बहुत से क्षेत्रों में यूरोपीय संघ की नीतियां गरीबों के लाभ के लिए काम नहीं कर रही हैं और चीजों को बदलने की जरूरत है, वे खेद व्यक्त करते हैं कि इनमें से कुछ नीतियां वास्तव में अन्याय के निरंतर रूपों में योगदान करती हैं और पर्यावरण, मानवीय गरिमा और वैश्विक दक्षिण में स्थानीय समुदायों के अधिकारों की कीमत पर काम करने वाला लाभ-आधारित आर्थिक मॉडल द्वारा निर्देशित है।"

स्वीकार करें, जिम्मेदारी लें, बेहतर नीतियों को बढ़ावा दें

वे कहते हैं कि यूरोपीय संघ के निर्णय निर्माताओं को उस नकारात्मक प्रभाव को स्वीकार करना चाहिए जो यूरोप का अन्य क्षेत्रों पर पड़ा है और जारी है; इसे गरीबी, असमानताओं, मानवाधिकारों के उल्लंघन, जलवायु आपदाओं और जबरन विस्थापन का कारण बनने वाली संरचनात्मक समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इसे निष्पक्ष व्यापार नीतियों को लागू करने, शोषणकारी प्रथाओं को समाप्त करने, हथियारों के निर्यात को कम करने और तानाशाही और खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाली सरकारों के साथ सहयोग समाप्त करने की आवश्यकता है।

अंत में, अगले साल होने वाले छठे अफ्रीकी संघ-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से पहले, वे यूरोपीय संघ और अफ्रीकी नेताओं से एक नए साझेदारी ढांचे पर सहमत होने का आग्रह करते हैं जो यूरोपीय संघ को विश्व स्तर पर मानवाधिकारों को बढ़ावा देने में अधिक सार्थक और रचनात्मक भूमिका निभाने में सक्षम बनाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 December 2021, 16:03