खोज

सीरिया के प्रवासी सीरिया के प्रवासी 

मानवीय गलियारे की बदौलत 44 शरणार्थियों का इटली में आगमन

इटली के संत इजीदियो समुदाय और प्रोटेस्टेंट कलीसियाओं के मानवीय गलियारे के माध्यम से लेबनान के शरणार्थी शिविरों में रहने वाले 44 सीरियाई शरणार्थी आज सुबह रोम के फ्युमिचिनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुँचे। विभिन्न इतालवी क्षेत्रों में उनका स्वागत किया जाएगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार 5 नवम्बर 2021 (रेई) : लेबनान से आज सुबह रोम के फ्युमिचिनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुँचे 44 सीरियाई शरणार्थियों में 15 बच्चे भी हैं वे कुछ समय से लेबनान के शरणार्थी शिविरों में रह रहे थे और जिन्होंने हाल के महीनों में न केवल महामारी के कारण, बल्कि देश की बहुत गंभीर राजनीतिक, आर्थिक सामाजिक संकटों की वजह से भी बहुत ही खराब परिस्थिति का सामना किया है। इटली के संत इजीदियो समुदाय, एवांजेलिकल कलीसियाओं के संघ और वाल्डेन्सियन कलीसिया के प्रचारित मानवीय गलियारों का पिछले अगस्त में आंतरिक व विदेशी मामलों के मंत्रालयों के साथ हस्ताक्षरित प्रोटोकॉल के नवीनीकरण करने से इटली में उनका प्रवेश संभव हो पाया। कमजोर परिस्थितियों में जी रहे 1000 लोगों के आगमन की संभावना है।

मानवीय गलियारा

फरवरी 2016 से, मानवीय गलियारों के माध्यम से, 2050 से अधिक शरणार्थी लेबनान से इटली पहुंचे हैं और कुल मिलाकर, यूरोप में लगभग 4 हजार शरण चाहने वाले हैं।

आज सुबह आने वाले शरणार्थियों का इटली के विभिन्न क्षेत्रों (लाज़ियो, मार्के, पीएमोंते, सिसिली और तोस्काना) की पल्लियों और समुदायों द्वारा स्वागत किया जाएगा। कोविद-विरोधी नियमों के अनुपालन में संगरोध की अवधि बिताने के बाद, नाबालिगों को स्कूल में तत्काल नामांकन और वयस्कों को इतालवी भाषा सीखने का व्यवस्था की जाएगी। एक बार शरणार्थी का दर्जा प्राप्त होने के बाद वे कामकाजी दुनिया में प्रवेश कर पायेंगे।। मानवीय गलियारा संत इजीदियो समुदाय और वाल्डेन्सियन कलीसिया द्वारा पूरी तरह से स्व-वित्तपोषित है। यह व्यापक स्वागत नेटवर्क, एकजुटता और सुरक्षा का प्रभावी मॉडल है। इसे फ्रांस, बेल्जियम और अंडोरा जैसे अन्य देशों में शुरु किया जा रहा है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 November 2021, 15:23