खोज

काथोलिक यूनिवर्सिटी 2019 बार्सिलोना एलायंस मीटिंग टेबल काथोलिक यूनिवर्सिटी 2019 बार्सिलोना एलायंस मीटिंग टेबल 

काथलिक विश्वविद्यालय नेटवर्क द्वारा सतत विकास पर कार्यक्रम आयोजन

काथलिक विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क, साक्रू डॉक्टरेट छात्रों के लिए पर्यावरणीय स्थिरता और विकास पर शोध साझा करने के लिए एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, बुधवार 10 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : ग्लासगो में चल रहे कोप 26 पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करने के साथ, दुनिया भर के 8 काथलिक विश्वविद्यालयों के 26 डॉक्टरेट छात्र 8-11 नवंबर को आयोजित एक ऑनलाइन सेमिनार में सतत विकास एवं स्थिरता पर अपना शोध प्रस्तुत कर रहे हैं।

यह आयोजन पहली बार ऑस्ट्रेलिया, चिली, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप के संस्थानों से बना काथलिक अनुसंधान विश्वविद्यालयों के सामरिक गठबंधन, साक्रू द्वारा आयोजित किया गया है।

पहल का शीर्षक है "एक स्थायी भविष्य: 21 वीं सदी को प्रभावित करने वाला शोध।"

दीवारों के बिना विश्वविद्यालय

रोम स्थित सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर और साक्रू के महासचिव पियर सांद्रो कोकोनसेली ने नेटवर्क और वेबिनार के बारे में वाटिकन न्यूज के अलेसांद्रो दी बुसोलो से बात की।

उन्होंने कहा कि साक्रू का लक्ष्य "दीवारों के बिना विश्वविद्यालय" बनाना है, जिसमें वर्तमान में लगभग 12,000 प्रोफेसरों और शोध कर्मचारियों के साथ 200,000 से अधिक छात्र हैं। उन्होंने कहा, "इन सभी विश्वविद्यालयों को एक साथ उनकी काथलिक पहचान, साथ ही अनुसंधान में संलग्न होने की क्षमता से एकजुट किया गया है। पहला उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों को इस विचार के साथ तैयार करना है कि दुनिया के लिए खुलापन और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने की क्षमता विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दूसरे शब्दों में, वैश्विक व्यवस्था की जटिलता से निपटने के लिए लोगों को तैयार करना।"

इतने विशाल नेटवर्क द्वारा, 8 विश्वविद्यालयों के छात्र विभिन्न विषयों पर शोध करने और उस ज्ञान को ग्रह की भलाई के लिए दैनिक जीवन के अनुप्रयोगों में बदलने के लिए अच्छी तरह से तैयार होंगे।

आधिकारिक साक्रू लोगो
आधिकारिक साक्रू लोगो

शिक्षा के लिए वैश्विक समझौता

प्रो. कोक्कोंसेली ने साक्रू के निर्माण को शिक्षा पर वैश्विक समझौते से जोड़ा, जिसका आह्वान संत पापा फ्राँसिस ने किया था। प्रोफेसर के अनुसार, संधि के 5 विषयगत क्षेत्र और 8 साक्रू विश्वविद्यालयों के डीएनए के लिए 7 प्रतिबद्धताएं हैं।

उन्होंने कहा, "सभी काथलिक विश्वविद्यालयों का सामान्य उद्देश्य,मानव व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करना, युवा पीढ़ियों को सुनना, महिलाओं को बढ़ावा देना, परिवारों को अधिक जिम्मेदार बनाना, लोगों को दूसरों के लिए खोलना और फिर अर्थव्यवस्था और राजनीति पर काम करना है और हमारे आम घर का निर्माण करना है।”

हमारे ग्रह के भविष्य के लिए अनुसंधान

साक्रू को 2019 में स्थापित किया गया था, और केवल एक व्यक्तिगत बैठक के बाद अन्य सभी पहलों को महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया है।

प्रो. कोकोनसेली ने कहा कि इस स्थिति ने आयोजकों और छात्रों को व्यक्तिगत रुप से सभाओं द्वारा लगाई गई सीमाओं और लागतों से परे अन्य महाद्वीपों में अनुसंधान गतिविधियों का विस्तार करने के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह का ऑनलाइन संगोष्ठी डॉक्टरेट छात्रों पर केंद्रित है, जिनका शोध जीवन विज्ञान, अर्थशास्त्र और सामाजिक विज्ञान सहित अंतर-अनुशासनात्मक संदर्भ में सतत विकास से संबंधित है।

साक्रू द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला

साक्रू द्वारा शुरू की गई पहलों की श्रृंखला में वेबिनार केवल पहला है।

महामारी के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए 12 नवंबर को एक और सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

पारिवारिक जीवन पर तालाबंदी

फिर, 18 नवंबर को, साक्रू सहिष्णुता को समर्पित सप्ताह के दौरान दुबई में एक्सपो में एक प्रस्तुति की स्थापना करेगा।

गठबंधन अन्य विश्वविद्यालयों के लिए एक मॉडल हो सकता है, साथ ही साथ अन्य शोध नेटवर्क के साथ सहयोग के माध्यम से साक्रू का विस्तार करने का अवसर प्रदर्शित करने के लिए तीन प्रतिनिधि होंगे।

काथलिक अनुसंधान विश्वविद्यालयों के सामरिक गठबंधन, साक्रू

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 November 2021, 15:04