खोज

सीरिया के प्रेरितिक राजदूत कार्डिनल मरिया जेनारी सीरिया के प्रेरितिक राजदूत कार्डिनल मरिया जेनारी 

कार्डिनल जेनारी ˸ सीरिया में आशा मर रही है जब दुनिया हमारी दुर्दशा भूल चुकी है

सीरिया के प्रेरितिक राजदूत कार्डिनल मरिया जेनारी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह आर्थिक प्रतिबंधों के संबंध में, एक अच्छे विश्वास का चिन्ह प्रकट करे। उन्होंने सीरिया के लोगों में आशा के पतन पर खेद प्रकट किया है क्योंकि लम्बे समय तक दुःख झेल रहे लोगों को दुनिया भूल चुकी है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सीरिया, मंगलवार, 30 नवम्बर 2021 (वीएनएस)- दमिश्क की सड़कों पर जीवन किसी भी अन्य बड़ी मध्य पूर्वी राजधानी की तरह प्रतीत होता है: सड़कें लोगों के काम पर जाने और काम से लौटने के कारण भरी रहती हैं, और दुकानें खाद्य पदार्थों से भरी हैं।

फिर भी करीब से देखने पर कठोर वास्तविकता प्रकट होती है। वर्षों के नागरिक युद्ध के बाद, समान की कीमतें वेतन के अनुपात में बहुत अधिक हैं, मध्यम वर्ग उखड़ चुका है, और सीरिया की 90 प्रतिशत आबादी - बड़े पैमाने पर आप्रवासन के कारण 6.8 मिलियन से अधिक लोग - गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं।

एक राज्य कर्मचारी करीब 75,000 सीरियाई पाऊण्ड या 60 यूएस डॉलर अर्जित करता है जबकि एक किलोग्राम शिशु की कीमत 12,000 सीरियाई पाउण्ड (10 यूएस) से कम है और पेट्रोल का एक पूरा टैंक 20,000 सीरियाई पाऊण्ड (16 यूएस) तक खा जाता है।

आर्थिक बम सीरिया की आशा को मार रहा है

कठोर आर्थिक सच्चाई ने सीरिया में रहनेवाले 17 मिलियन लोगों में से 6.7 मिलियन लोगों को आंतरिक रूप से विस्थापित हैं अथवा बहुत कम आशा के साथ रह रहे हैं।

कार्डिनल मारियो ज़ेनरी, सीरिया के प्रेरितिक राजदूत ने 13 वर्षों से अधिक समय तक वाटिकन न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में इस निराशाजनक स्थिति पर शोक व्यक्त किया।

दमिश्क में एक साल रहे कार्डिनल ने कहा, "मैं अत्यन्त दुःखी हूँ कि आशा समाप्त हो रही है। स्वाभाविक है कि मैं लोगों को देखकर दुःखी हूँ, खासकर, बच्चे, युद्ध के समय मारे जा रहे थे लेकिन इन दुःखों के आगे आशा की एक किरण थी कि अंततः युद्ध समाप्त होगा और लोग अपने घर वापस लौट जायेंगे, कुछ धन कमायेंगे और शायद अपने घरों की मरम्मत करेंगे एवं अपने सामन्य जीवन में लौटेंगे।"

कार्डिनल जेनारी ने कहा कि यह सपना सीरियाई वास्तविकता से बहुत दूर है। यह गरीबी से भरा हुआ है।

उन्होंने सीरिया में गरीबी में जी रहे 90 प्रतिशत लोगों के संदर्भ में कहा, "बम सीरिया के किसी हिस्से में नहीं गिर रहा है लेकिन दूसरा खतरनाक बम है, जिसने भारी घाव खोल दिया है।"  

दंडात्मक स्वीकृति

सीरियाई प्रेरितिक राजदूत ने कहा, "सरकार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप, लगातार आर्थिक अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध बढ़ते भ्रष्टाचार, कोविड -19 महामारी और लेबनान में आर्थिक एवं राजनीतिक संकट के साथ मिलकर सीरियाई आबादी पर भारी आर्थिक बोझ डालते हैं।

कार्डिनल जेनारी ने सीरियाई सरकार के साथ-साथ, यूरोपीय संघ और अमरीका से अपील की है कि वे अच्छे विश्वास के कदम उठायें और प्रतिबंध व्यवस्था को हटायें ताकि सीरिया का पुनःनिर्माण हो एवं इसकी आर्थिक शुरूआत हो सके।

उन्होंने कहा, "यह एक प्रजा है – गरीब जनता है – जो दुःख झेल रहा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम के द्वारा जारी एक रिपोर्ट की ओर इंगित करते हुए कहा कि 12 मिलियन (60 प्रतिशत) सीरियाई भोजन के अभाव में जी रहे हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 November 2021, 17:27