खोज

विश्व युवा दिवस 2023 का प्रतीक चिन्ह विश्व युवा दिवस 2023 का प्रतीक चिन्ह 

अमरीकी धर्माध्यक्षों द्वारा युवाओं को विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु निमंत्रण

अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने युवाओं को निमंत्रण दिया है कि वे पुर्तगाल के लिस्बन में 2023 में होनेवाले 38वें विश्व युवा दिवस में भाग लें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अमरीका, मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021 (रेई)- 2023 में आयोजित आगामी विश्व युवा दिवस की आधिकारिक तिथि की घोषणा करते हुए धर्माध्यक्षों ने अमरीकी युवाओं को निमंत्रण दिया है कि वे इस बड़े अंतरराष्ट्रीय समारोह में भाग लें। 4 अक्टूबर को लिस्बन के कार्डिनल मानुएल क्लेमेंट ने घोषणा की कि 38वाँ विश्व युवा दिवस 1 से 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि संत पापा फ्रांसिस इसके समापन समारोह में भाग लेंगे।

एक बयान में अमरीका के लोकधर्मी, विवाह, पारिवारिक जीवन एवं युवाओं के लिए गठित काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष सलवातोरे जे कोरदिलेयोने तथा धर्माध्यक्ष एडवर्ड जे बर्नस ने इस बात पर धर्माध्यक्षों के आनन्द एवं उनकी आशा व्यक्त की कि अमरीका के कई युवा इसमें किसी न किसी रूप में भाग लेंगे। बयान में कहा गया है, "चाहे आप लिस्बन यात्रा करने की योजना बना सकते हैं अथवा डिजिटल मीडिया के द्वारा भाग ले सकते हैं या देश भर के धर्मप्रांतों में होने वाले कई स्थानीय समारोहों में से एक में अपने साथियों के साथ शामिल हों, हम चाहते हैं कि आप कलीसिया के जीवन में इस क्षण का हिस्सा बनें।   

युवाओं पर परिवर्तनकारी प्रभाव की उम्मीद

अमरीकी धर्माध्यक्षों के अनुसार यह ईश्वर की कृपा है कि विश्व युवा दिवस का समापन संत पापा के साथ ख्रीस्तयाग द्वारा रूपांतरण के पर्व से 6 अगस्त को होगा। रूपांतरण के दौरान पेत्रुस, याकूब और योहन का अनुभव अपने आपमें परिवर्तन का अवसर था। हमें आशा है कि आज युवाओं को इसी तरह का अनुभव प्राप्त होगा, चाहे वे किसी भी स्थान में क्यों न हों, वे विश्वास के इस उत्सव को मना सकें।     

1986 में पहला विश्व युवा दिवस

विश्व युवा दिवस की शुरूआत संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने 1985 में की थी ताकि पूरे विश्व के 16 से 35 साल के युवाओं को तीर्थयात्रा में एक साथ लाया जा सके एवं विश्वास के उत्सव को संत पापा के साथ मनाया जा सके। पहला विश्व युवा दिवस 1986 में रोम में आयोजित किया गया था। उसके बाद हर दो या तीन साल में विभिन्न देशों में मनाया जा रहा है। धर्मप्रांतीय स्तर पर इसे हर साल मनाया जाता है।

2023 में लिस्बन में विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु

पिछला विश्व युवा दिवस 2019 में पनामा सिटी में हुआ था। लिस्बन में इस दिवस का आयोजन 2022 में निर्धारित किया गया है किन्तु कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।  

लिस्बन में विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु है, "मरियम उठी और शीघ्रता से चल पड़ी" (लूक.1,39) गाब्रिएल दूत द्वारा येसु क जन्म का संदेश मिलने के बाद मरियम अपनी कुटुम्बनी एलिजाबेथ की मदद करने शीघ्रता से चल पड़ती है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 October 2021, 16:40