खोज

संत जोसेफ, संत मरियम और येसु संत जोसेफ, संत मरियम और येसु 

जीवन की रक्षा हेतु संत जोसेफ के पदचिन्हों पर चलें, अमरीकी धर्माध्यक्ष

अमरीका की कलीसिया जब वार्षिक जीवन सम्मान महीना मना रही है, अमरीकी धर्माध्यक्षों ने काथलिकों को प्रोत्साहन दिया है कि वे संत जोसेफ के पद चिन्हों पर चलते हुए मानव जीवन की रक्षा करें एवं जीवन की संस्कृति को बढ़ावा दें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अमरीका, मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021 (वीएनएस)- अमरीका की काथलिक कलीसिया वार्षिक जीवन सम्मान माह मना रही है। कार्यक्रम को हर साल अक्टूबर माह में अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के द्वारा आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य है काथलिकों को एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करने का प्रोत्साहन देना, जो हर मानव जीवन की रक्षा करती एवं प्रोत्साहन देती है।

कार्यक्रम का उद्घाटन 3 अक्टूबर को की गई। इसे हर साल अकटूबर माह के पहले रविवार को शुरू किया जाता है।  

संत जोसेफ जीवन के संरक्षक

जब संत पापा फ्राँसिस ने संत जोसेफ को समर्पित वर्ष की घोषणा की है इस साल इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुक्ति के इतिहास में संत जोसेफ की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर, अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के जीवन समर्थक गतिविधियों की समिति के अध्यक्ष, केनसास शहर के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ एफ. नौमन्न ने जोर दिया है कि येसु और मरियम के निष्ठावान संरक्षक के रूप में संत जोसेफ हमें गहराई से याद दिलाते हैं कि हम मानव जीवन रूपी ईश्वर के बहुमूल्य उपहार का स्वागत, उसकी सुरक्षा एवं रक्षा करने के लिए बुलाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि "मरियम की रहस्यात्मक रूप से गर्भवती होने के बावजूद संत जोसेफ ने स्वर्गदूत के कहने पर उन्हें अपना घर लिया। उन्हें बेतलेहेम ले गया, उसके लिए आश्रय की खोज की और अपने पुत्र बालक येसु का स्वागत किया। जब हेरोद ने बालक येसु के जीवन को नष्ट करने की धमकी दी तो उन्होंने अपना घर छोड़ मरियम के साथ मिश्र देश पलायन किया।"    

कर दाता द्वारा वित्त पोषित गर्भपात के खिलाफ वकालत

महाधर्माध्यक्ष नौमन्न ने विश्वासियों का आह्वान किया है कि वे संत जोसेफ के पद चिन्हों पर चलते हुए उन लोगों की रक्षा करें जिन्हें ईश्वर ने हमें सौंपा है, खासकर, कमजोर माताएँ और बच्चे।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को विभिन्न रूपों में किया जा सकता है। उनमें से एक रास्ता है "कर दाता द्वारा वित्त पोषित गर्भपात के खिलाफ आवाज उठाना"।

यह मुद्दा हाल ही में अमरीका के कांग्रेस में "बिल्ड बैक बेटर एक्ट" - राष्ट्रपति बाईडेन के सुधार पैकेज पर चर्चा के दौरान सामने आया है - जिसमें गर्भपात के लिए सार्वजनिक धन शामिल है।

माताओं को जरूरत में मदद देना

महाधर्माध्यक्ष ने संदेश में काथलिकों को निमंत्रण दिया है कि वे अपनी पल्ली में जीवन समर्थक समिति, "जरूरतमंद माताओं का साथ दें" का समर्थन करें। यह कार्यक्रम उन माताओं की मदद करने के लिए आयोजित किया गया है जो एक कठिन गर्भावस्था और पालन-पोषण में कठिनाई महूसस कर रही हैं, विशेष रूप से कम आय वाली माताएँ।

इस पहल का समर्थन करने के लिए समिति, पल्ली स्तर पर शैक्षणिक, प्रेरितिक और कार्य उन्मुख संसाधनों को विकसित करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही साथ, यह जरूरतमंद गर्भवती माताओं के लिए स्थानीय संसाधनों की सूची का दस्तावेजीकरण करने के लिए उपकरण; पल्ली की प्रतिक्रियाओं में सुधार हेतु विचार; जीवन की संस्कृति और प्रेम की सभ्यता के निर्माण के लिए प्रार्थना;  एवंजेलीयुम विताए (सुसमाचार का जीवन) में संत पापा जॉन पौल द्वितीय की एवं लौदातो सी में संत पापा फ्रांसिस की शिक्षाओं पर चिंतन करन के लिए प्रेरित कर रही है।  

"कभी-कभी, हम प्रभु के बुलावे का जवाब देने की हमारी क्षमता के बारे में अनिश्चित महसूस करते हैं किन्तु वे हमें अपने स्वयं के डर या कमजोरियों के बावजूद ईमानदारी से जवाब देने के लिए आमंत्रित करते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 October 2021, 16:43