खोज

वृक्षारोपण करते स्कूल के विद्यार्थी वृक्षारोपण करते स्कूल के विद्यार्थी 

इटली के काथलिकों के लिए सामाजिक सप्ताह

इटली के तोरेंतो में इताली काथलिकों के 49वें सामाजिक सप्ताह का आयोजन 21 से 24 अक्टूबर को किया गया है, जिसकी विषयवस्तु है, "ग्रह जिसकी हम आशा करते हैं- पर्यावरण, कार्य, भविष्य सब कुछ जुड़ा हुआ है।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इटली, मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021 (वीएनएस)- इस दौरान अपूलिया शहर में दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा ˸ पहला, 50 वृक्षों को रोपना, जिसमें उन बच्चों के नाम अंकित होंगे जिनकी मृत्यु प्रदूषण से हुई है तथा दूसरा, "गहरा जाना" योजना, जिसमें बेकार की वस्तुओं का पुनःचक्रण किया जाएगा।

इस योजना को 12 अक्टूबर को रोम के लुमसा विश्व विद्यालय में तोरेंतो के महाधर्माध्यक्ष एवं इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सामाजिक कार्य विभाग के अध्यक्ष मोनसिन्योर फिलिप्पो संतोरो ने प्रस्तुत किया।  

सामाजिक सप्ताह में करीब 80 से धर्माध्यक्ष एवं 670 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें 208 धर्मप्रांतों के युवा, विशेषज्ञ, राजनीतिक प्रतिनिधि, कलीसियाई, नागरिक और सांस्कृतिक जगत के लोग भी शामिल होंगे, जो पारिस्थितिकी एवं अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और कार्य, पर्यावरण संकट एवं सामाजिक संकट के बीच संबंध पर चर्चा करेंगे जैसा कि लौदातो सी में कहा गया है।

"अच्छे अभ्यासों" के गहन अध्ययन के लिए भी जगह होगी और व्यवसाय, प्रशासनिक और पारिवारिक मोर्चे पर कुछ अच्छे मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। इताली काथलिकों की सभा टारंटो के महागिरजाघर में मिस्सा के साथ समाप्त होगी, जिसकी अध्यक्षता धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल गुआल्टिएरो बैसेटी करेंगे।

इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सामाजिक कार्य विभाग के अध्यक्ष मोनसिन्योर फिलिप्पो संतोरो ने कहा, "तोरेंतो के कार्यक्रम का लोगों के जीवन से एक सीधा संबंध है, खासकर, जो काम करते हैं और जो पर्यावरण प्रदूषण से पीड़ित हैं। कई लोग काम के कारण अपना जीवन गवाँ देते हैं और इसमें एक गहरा विरोधाभास है ˸ कि काम जीवन के लिए है न कि मृत्यु के लिए। धर्माध्यक्ष ने घोषित किया है कि कार्य की मेज पर कई मुद्दों का सामना किया जाएगा और युवाओं की सहभागिता में कई प्रस्ताव रखे जायेंगे जिनको यूरोपीय संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। जहां तक 49वें सामाजिक सप्ताह की कल्पना की गई है दो संकेत कार्यों की बात है, वे पर्यावरण और सामाजिक स्थिरता के बैनर तले, लोगों के लिए एवं सृष्टि के लिए कलीसिया के ध्यान की गवाही देना चाहते हैं।

टारंटो में लगाए जानेवाले 50 पेड़ों को दो परिधीय क्षेत्रों के लिए निर्धारित किया गया है, जिनमें से एक सेलिनेला जिले में, निर्माणाधीन पार्क के पास लगया जाएगा, जो क्षेत्र के परिवारों के लिए और खेल का अभ्यास करनेवालों के लिए एक बैठक बिंदु होगा।

"गहरा जाना" योजना के तहत बेकार की वस्तुओं के पुनःचक्रण के लिए एक कारखाना स्थापित किया जाएगा जिसमें 40 कर्मचारी कार्यरत होंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 October 2021, 16:13