खोज

भारतीय प्रधान मंत्री मोदी  आसियान सम्मेलन  में, 28.10.2021 भारतीय प्रधान मंत्री मोदी आसियान सम्मेलन में, 28.10.2021 

कार्डिनल आलेनचेरी, मोदी-सन्त पापा मुलाकात ऐतिहासिक

केरल की काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष तथा सिरो मलाबार कलीसिया के धर्माधिपति, कार्डिनल आलेनचेरी ने 27 अक्टूबर को एक आधिकारिक वकतव्य जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि अपनी यूरोपीय यात्रा के दौरान भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाटिकन में शनिवार 30 अक्टूबर को सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करेंगे। कार्डिनल ने इस मुलाकात को एक ऐतिहासिक मुलाकात निरूपित किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी 

केरल, शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021 (ऊका समाचार): केरल की काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष तथा सिरो मलाबार कलीसिया के धर्माधिपति, कार्डिनल आलेनचेरी ने 27 अक्टूबर को एक आधिकारिक वकतव्य जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि अपनी यूरोपीय यात्रा के दौरान भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाटिकन में शनिवार 30 अक्टूबर को सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करेंगे। कार्डिनल ने इस मुलाकात को एक ऐतिहासिक मुलाकात निरूपित किया है।

मुलाकात नई ऊर्जा का स्रोत

मुलाकात के विषय में कार्डिनल आलेनचेरी ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुलाकात वाटिकन और काथलिक कलीसिया के साथ हमारे देश के संबंधों को और अधिक ऊर्जा प्रदान करेगी।"

भारतीय मीडिया तब से मोदी और सन्त पापा के बीच मुलाकात पर अटकलें लगा रहा है जब से भारत के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रोम और ग्लासगो की यात्रा करेंगे। हालांकि, इस तरह की बैठक के बारे में न तो भारत सरकार ने और न ही वाटिकन ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी किया है।

सही दिशा में एक कदम

भारतीय कलीसियाई नेताओं का कहना है कि मोदी जी तथा सन्त पापा फ्राँसिस के बीच मुलाकात भारतीय ख्रीस्तीयों के लिये एक आशा का संकेत है जो की वर्षों से हिन्दु चरमपंथियों के हमलों का शिकार बने हैं।  काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता फादर जोसफ बाबू ने कहा,  “श्री मोदी और सन्त पापा फ्राँसिस की निर्धारित बैठक सही दिशा में एक कदम है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 October 2021, 11:18