खोज

पराग्वे में भ्रातृत्व दल पराग्वे में भ्रातृत्व दल 

भ्रातृत्व समिति ने अगले 10 वर्षों के लिए दिशानिर्देश पर हस्ताक्ष

सृष्टि की देखभाल एवं जलवायु न्याय के लिए भ्रातृत्व समिति ने भ्रातृत्व 2021 सप्ताह का आयोजन किया था जो बोलिविया और जर्मनी में पिछले रविवार को समाप्त हुआ।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

बोलिविया, मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021 (वीएनएस)- बोलिविया के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की वेबसाईट में जारी रिपोर्ट में बतलाया गया है कि भ्रातृत्व 2021 सप्ताह 26 सितम्बर से 3 अक्टूबर को मनाया गया, जिसका आदर्श वाक्य था, "सृष्टि की देखभाल – ईश्वर के प्रेम का एक चिन्ह"। रिबेरल्ता के महागिरजाघर में कार्यक्रम के समापन के मिस्सा समारोह का अनुष्ठान, बोलिविया के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के धर्माध्यक्ष मोनसिन्योर रिकार्दो चेंतेल्लास ने किया। इसके साथ ही भ्रातृत्व के लिए समिति के दिशानिर्देश पर भी हस्ताक्षर किया गया।

भ्रातृत्व की समिति के महासचिव सिसिलिया डोरफेल्ट ने हस्ताक्षर किये जाने के संदर्भ में कहा, "आज हम एक चरण को बंद कर रहे हैं और दूसरा खोल रहे हैं।" बोलिविया और जर्मनी में त्रिएर और हिलदेशेइम धर्मप्रांतों ने पर्यावरण की रक्षा तथा कलीसिया के रास्ते में सुधार एवं एक साथ बढ़ने के लिए काम किया है। नये चरण की घोषणा करते हुए डोरफेल्ट ने अनुप्रस्थ मुद्दे को प्रस्तुत किया जिनमें खासकर, आध्यात्मिकता एवं मिशन, कलीसिया की मिशनरी गतिविधि में सिनॉडल प्रक्रिया के विकास, युवा, आमघर की देखभाल और महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने आदि विषय हैं जिनका सामना समिति को अगले 10 सालों में करना होगा।  

बोलिविया के प्रेरितिक राजदूत मोनसिन्योर अंजेलो अकातिनो ने इस नई सहमति के लिए अपना आभार एवं खुशी प्रकट की तथा रेखांकित किया कि भ्रातृत्व ही सब कुछ का केंद्रविन्दु है। उन्होंने कहा, "आप लोगों को भाइयों के रूप में रहना है, इस पेपर पर हस्ताक्षर करते हुए आपस में भाई-भाई महसूस करना है क्योंकि यह भरोसा, गंभीरता और पीछे मुड़कर देखने, भविष्य में भाई बने रहने की इच्छा की उम्मीद करता है।" उन्होंने बतलाया कि यह हस्ताक्षर इन कलीसियाओं की प्रतिबद्धता, आपसी विश्वास को मजबूत करेगा।   

यूखरिस्त के अंत में रिबेरेल्ता महागिरजाघर के रेक्टर ने एक साल पहले की गई प्रतिबद्धता के चिन्ह स्वरूप एक पट्टिका के अनावरण हेतु आमंत्रित किया, इसी के साथ महागिरजाघर के परिसर में दो पौधों को रोपा गया था। ये पौधे बोलिविया और जर्मनी की कलीसिया का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 October 2021, 17:20