खोज

फ्रांस के काथलिक फादर ओलीवियर माइरे एसएमएम फ्रांस के काथलिक फादर ओलीवियर माइरे एसएमएम  

फ्रांस में काथलिक पुरोहित की हत्या, जांच जारी

फ्रांस के काथलिक फादर ओलीवियर माइरे एसएमएम की हत्या सोमवार को रूवांडा के एक शऱणार्थी ने कर दी, जिसको खुद फादर ओलीवियर मदद कर रहे थे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फ्राँस, मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (वीएनएस)- फ्रांसिस में एक काथलिक पुरोहित ऑलिवियर माइरे की हत्या हो गई है। मीडिया के अनुसार रूवांडा के एक शरणार्थी ने पुलिस को आत्म समर्पण किया है।

फ्राँस में मोंटफोर्ट धर्मसमाज के प्रोविंशल फादर ऑलिवियर माइरे की हत्या भेंदी के संत लौरेंत सुर सेभ्रे में सोमवार को हुई। फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डार्मिनिन ने ख्रीस्तीयों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, "वेंडी क्षेत्र में एक पुरोहित की नाटकीय रूप से हत्या के बाद मेरा पूरा समर्थन हमारे देश के कैथलिकों के लिए है।"

स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार शव पुलिस के हाथ में तब लगी जब एक व्यक्ति ने पुलिस को आत्मसमर्पण किया और पुरोहित की हत्या की जिम्मेदारी ली। ला क्रोइक्स समाचार पत्र में बतलाया गया है कि एक 40 वर्षीय रूवांडावासी युवक, जिसका नाम ईम्मानुएल अबायिसेंगा था हत्या का मुख्य संदिग्ध है जिसने जुलाई 2020 में नेनटेस महागिरजाघर पर हमला किया था। अपराध के आरोप में, उन्हें जून की शुरुआत में न्यायिक पर्यवेक्षण के तहत रिहा किया गया था और उन्हें एक धर्मसमाजी समुदाय में आश्रय मिला था, वह वहाँ 2022 में मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहा था जबकि हत्या के शिकार पुरोहित उसी समुदाय के सदस्य थे।  उसके वकील ने पहले ही कहा था कि वह "शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर" आदमी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 August 2021, 15:42