खोज

मैरोनाइट प्राधिधर्माध्यक्ष बेकारा बौट्रोस अल-राई विस्फोट की बरसी मनाते हुए मैरोनाइट प्राधिधर्माध्यक्ष बेकारा बौट्रोस अल-राई विस्फोट की बरसी मनाते हुए 

बेरूत विस्फोट की बरसी पर लेबनानी प्राधिधर्माध्यक्ष ने सच्चाई व न्याय की मांग की

लेबनान ने 4 अगस्त को जब विनाशकारी बेरूत बंदरगाह विस्फोट की पहली वर्षगांठ के रूप में मनाया किया, मैरोनाइट प्राधिधर्माध्यक्ष बेकारा बौट्रोस अल-राई ने आपदा पर सच्चाई और न्याय की अपील दोहराते हुए लेबनान के लोगों को निराशा या हिंसा में नहीं आने का आह्वान किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ विस्फोट, अब तक दर्ज किए गए सबसे बड़े गैर-परमाणु विस्फोटों में से एक था। इसने 200 से अधिक लोगों को मार डाला, लगभग 7,000 अन्य घायल हो गए, और 300,000 से अधिक विस्थापित हो गए।

हजारों लोग, जिनमें से कई अपने प्रियजनों की तस्वीरें लिए हुए थे और लेबनान के झंडे लहरा रहे थे, बुधवार को बंदरगाह के पास जमा हुए, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में युवा प्रदर्शनकारियों ने संसद के पास सुरक्षा बलों के खिलाफ पथराव किया।

"मानवता के खिलाफ अपराध"

यादगारी मिस्सा के दौरान, कार्डिनल राई ने अधिकारियों पर जांच से बचने का आरोप लगाते हुए कहा कि "ईश्वर की आवाज" इस "मानवता के खिलाफ अपराध" के लिए "जिम्मेदार हर व्यक्ति के अंतःकरण पर आवाज देगी।"

एक साल बीत जाने के बाद भी इस विस्फोट की जांच ठप पड़ी है, और उच्चतम रैंक के अपराधियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पोप का समर्थन

मैरोनाइट कलीसिया के प्रमुख ने आपदा से प्रभावित सभी परिवारों से ईश्वर के प्रेम में विश्वास करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा, ईश्वर "आपके साथ पीड़ित हैं, आप में रहते हैं और आपके दुःखों को दूर करते हैं।"

उन्होंने बुधवार को आमसभा के दौरान संत पापा फ्राँसिस के समर्थक शब्दों की याद की। संत पापा ने देश का दौरा करने की अपनी "महान इच्छा" को दोहराया था और कहा था कि वे लेबनान के लोगों के लिए प्रार्थना करना कभी नहीं छोड़ेंगे, "ताकि लेबनान एक बार फिर पूरे मध्य पूर्व के लिए शांति और बंधुत्व का संदेश बन जाए।"

हिंसा नहीं

कार्डिनल राई ने प्रदर्शनकारियों से "हिंसा, अपमानजनक शब्दों, संस्थानों तथा संपत्ति और सेना एवं सुरक्षा बलों पर हमलों से बचने के लिए" अपने गुस्से और असंतोष को व्यक्त करने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि यादगारी सभा का कारण विस्फोट के पीड़ितों की याद करना है और प्रार्थना करना एवं बेरूत में शामिल सभी समुदायों के साथ एकजुटता व्यक्त करना है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 August 2021, 16:31