खोज

टोकियो में ऑलिम्पिक खेलों का एक दृश्य, तस्वीरः 23.07.2021 टोकियो में ऑलिम्पिक खेलों का एक दृश्य, तस्वीरः 23.07.2021  

टोकियो महाधर्मप्रन्त में खिलाड़ियों के लिये प्रेरितिक कार्यक्रम

जापान में 32 वें ऑलिम्पिक खेलों की पृष्ठभूमि में टोकियो महाधर्मप्रान्त ने खिलाड़ियों के लिये प्रेरितिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे कोविद महामारी के चलते रद्द करना पड़ा।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

टोकियो, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (वाटिकन न्यूज़): जापान में 32 वें ऑलिम्पिक खेलों की पृष्ठभूमि में टोकियो महाधर्मप्रान्त ने खिलाड़ियों के लिये प्रेरितिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे कोविद महामारी के चलते रद्द करना पड़ा।

जापान में कोविद के मामलों में निरन्तर बढ़ती संख्या के मद्देनज़र खिलाड़ियों के लिये आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। गुरुवार तक प्राप्त समाचारों के अनुसार जापान में अब तक 8,48,000 कोविद संक्रमण के मामले दर्ज़ किये गये हैं तथा 15,000 से अधिक लोगों की कोविद महामारी के कारण मौत हो गई है। इसी के चलते बहुत से पूर्वनियोजित कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा है।

प्रेरितिक कार्यक्रम रद्द

टोकियो के महाधर्माध्यक्ष तारचिसियो ईसाओ किकूची ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, "ऐसी योजना थी कि प्रत्येक पल्ली सभी खिलाड़ियों की आध्यात्मिक देख-रेख करे तथा खेलों के दौरान उन्हें हर प्रकार की प्रेरितिक सहायता प्रदान करे, किन्तु सुरक्षा और स्वास्थ्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को रद्द कर दिया गया है।"

पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी खिलाड़ियों के लिये टोकियो के महागिरजाघर में पवित्रख्रीस्तयाग का आयोजन था तथा सभी खिलाड़ियों में रोज़री माला के वितरण का निर्णय लिया गया था, किन्तु जापान सरकार द्वारा निर्देशित सुरक्षा नियमों के अनुसार न तो खिलाड़ी ऑलोम्पिक विलेज से बाहर जा पायेंगे और न ही पुरोहित उनके पास जा सकेंगे।

महाधर्माध्यक्ष की अधिसूचना में कहा गया कि इसीलिये महाधर्मप्रान्त सभी लोगों से आग्रह करता है कि वे कोविद-निवारण मापदण्डों का पालन करें।

ओलंपिक खेलों की समयरेखा

शुरुआत में 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक होने वाले 32वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। शुरुआत में 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक होने वाले 32वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था उद्घाटन समारोह शुक्रवार को टोकियो के नेशनल स्टेडियम में स्थानीय समयानुयार रात 8 बजे होना निर्धारित है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 July 2021, 10:55