उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
मोजम्बिक, बृहस्पतिवार, 8 अप्रैल 21 (वीएनएस)- पेम्बा के धर्मप्रांतीय कारितास के निदेशक मानुएल नोता ने एक अपील जारी की है कि काथलिक कलीसिया द्वारा प्रदान की जानेवाली मदद मुस्लिम लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी को बतलाया, "हमारा मनो-सामाजिक सहायता बहुत अधिक सम्मानित है। कारितास विस्थापित लोगों को न केवल चीज-वस्तुएं प्रदान कर रही है बल्कि बातचीत करने का अवसर भी देती है जो उन्हें अपनी पीड़ा से बाहर निकलने एवं काम करते हुए, नया जीवन पुनः शुरू करने का मौका दे रही है। अब तक धर्मप्रांत की इस ईकाई ने सराय, स्वागत केंद्र, पुनर्वास स्थल और मेजबान परिवारों के द्वारा करीब 40 हजार परिवारों का साथ दिया है किन्तु सबसे बड़ी चुनौती है नये घर का निर्माण, जिसके लिए आवश्यक साधनों की कमी है।
मानुएल नोटा ने बतलाया कि इस समय विस्थापित लोग छोटी झोपड़ियों में रह रहे हैं जहाँ रहने और खेती-बारी करने के लिए जगह कम है। अतः पेम्बा कारितास ने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है ताकि सभी विस्थापित लोगों के लिए सही घर का निर्माण किया जा सके। सौभाग्य से एकात्मता का कार्य शुरू हो चुका है, उदाहरण के लिए हंगरी सरकार ने आवास निर्माण की योजना में मदद करने का वचन दिया है।
साथ ही साथ, कारितास पेम्बा विस्थापित नहीं हुए लोगों की भी मदद कर रही है, वह स्थानीय पल्लियों के कार्यों का समर्थन कर रही है एवं विकास, शिक्षा एवं वृहद स्तर पर सामाजिक सहायता योजना को बढ़ावा दे रही है।