खोज

मानव तस्करी एक अनसुलझी समस्या मानव तस्करी एक अनसुलझी समस्या 

मानव तस्करी के खिलाफ क्लामोर नेटवर्क का अभियान

लातीनी अमरीका एवं कैरिबियाई कलीसिया के क्लामोर नेटवर्क ने मानव तस्करी के खिलाफ एक अभियान जारी किया है, जिसका शीर्षक है, "जीवन बिक्री की वस्तु नहीं है।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

लातिनी अमरीका, मंगलवार, 9 फरवरी 2021 (वीएनएस)- मानव तस्करी के खिलाफ विश्व प्रार्थना एवं जागरूकता दिवस के अवसर पर लातीनी अमरीका एवं कैरिबियाई कलीसिया के नेटवर्क क्लामोर ने विस्थापन, शरणार्थी और मानव तस्करी पर एक नया महाद्विपीय अभियान जारी किया है जिसका नारा है, "जीवन बिक्री की वस्तु नहीं है।"  

मानव तस्करी के खिलाफ विश्व प्रार्थना एवं जागरूकता दिवस  

8 फरवरी को हर साल काथलिकों को प्रोत्साहन दिया जाता है कि इस वर्तमान परिस्थिति के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन करें। इस तारीख को इसलिए चुना गया है क्योंकि इसी दिन संत जोसफिन बकीता का पर्व मनाया जाता है जो सूडान की एक गुलाम लड़की थी। उन्हें कलीसिया द्वारा 2000 में संत घोषित किया गया और वे गुलामों के खिलाफ कलीसिया की प्रतिबद्धता की प्रतीक बन गईं।  

8 फरवरी ˸ मानव तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस

क्लामोर अभियान को रविवार को एक ऑनलाईन प्रार्थना सभा के दौरान जारी किया गया जिसमें प्रतिभागियों को याद दिलाया गया कि येसु हमें निमंत्रण देते हैं कि हम उनसे प्रचुर जीवन प्राप्त करने हेतु मानव जीवन के हर प्रकार के व्यावसायीकरण को बदलें। कार्यक्रम की शुरूआत लातीनी अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष जोर्ज एदवर्दो लोजानो ने की जिन्होंने मानव तस्करी को एक अपराध कहा जो मानव व्यक्ति के लिए अत्यन्त शर्म की बात है और दिखाती है कि हम नीचता में किस हद तक नीचे जा सकते हैं।     

समारीतानी कलीसिया का चेहरा

अर्जेंटीना के धर्माध्यक्ष ने तस्करों के चंगुल से बचनेवालों की कठिनाइयों की भी याद की जिन्हें मानसिक आघात से भी मुक्त होने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, "कई लोग शर्म से अपने परिवार या गाँव वापस नहीं लौटते।" अतः उन्होंने गौर किया कि नया अभियान एवं क्लामोर का कार्य, उन्हें कलीसिया के समारितानी चेहरे को दिखायेगा। वह लोगों से माँ के हृदय के साथ पेश आयेगी और उनकी अकथनीय पीड़ा में झुककर उन्हें सांत्वना देगी।  

क्लामोर के अध्यक्ष मेक्सिको के महाधर्माध्यक्ष गुस्तावो रोड्रिगज वेगा ने कहा कि यद्यपि कलीसिया के अंदर और बाहर कई लोग एवं संस्था हैं जो आधुनिक प्लेग के प्रति सचेत है किन्तु कई लोग इसे अनदेखा करते और उदासीन बने रहते हैं। अतः उन्होंने क्लामोर के अभियान पर जोर दिया जिसके द्वारा मानव तस्करी की वर्तमान स्थिति के बारे जागरूकता उत्पन्न की जायेगी।

इस अपराध के लिए दण्ड मुक्ति बंद करें

ऑनलाईन कार्यक्रम में लातीनी अमरीकी धर्मसमाजियों के सम्मेलन की अध्यक्षा सिस्टर लिलियाना फ्रांको ने "रिश्तों के मानवीकरण, उपयोगितावाद और हिंसा के सभी रूपों से इसे शुद्ध किये जाने" की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हमें इस अपराध के लिए दण्ड मुक्ति रोकने, उलझी चुप्पी को तोड़ने और सहारा नेटवर्कों को मजबूत करने हेतु प्रार्थना करनी चाहिए।"

लातीनी अमरीका एवं कैरिबियाई में कारितास नेटवर्क के अध्यक्ष बेनेजुएला के महाधर्माध्यक्ष जोश लुइस अजूजे अयाला ने गौर किया कि आज की एक समस्या है सब कुछ को सत्ता एवं अधिकार से मापा जाना, जिनका उपयोग बांटने के लिए नहीं, बल्कि हिंसा और बहिष्कृत करने के लिए किया जाता है ताकि व्यक्ति, समाज एवं जनता पर शासन किया जा सके। अतः उन्होंने पड़ोसियों को भाई और बहन के रूप में देखने एवं देखभाल करने पर जोर दिया, खासकर, कोविड-19 के समय में, जिसमें हम या तो सभी एक साथ बच सकते हैं अथवा कोई नहीं बच सकता।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 February 2021, 16:40