खोज

कोविड-19 वैक्सिन कोविड-19 वैक्सिन  

न्यूजीलैंड धर्माध्यक्ष: कोविड-19 वैक्सिन एक नैतिक कर्तव्य

न्यूजीलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षों ने कोविड-19 वैक्सिन लेने को नैतिक कर्तव्य बतलाते हुए सभी लोगों को वैक्सिन लेने का प्रोत्साहन दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

न्यूजीलैंड, बृहस्पतिवार, 14 जनवरी 2021 (वीएनएस)- न्यूजीलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षों ने काथलिकों एवं सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 के खिलाफ वैक्सिन लें। संत पापा फ्राँसिस के साथ उन्होंने कहा है कि यह एक नैतिक कर्तव्य है क्योंकि यह एक-दूसरे एवं हरेक के जीवन का सवाल है।

न्यूजीलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल जॉन ड्यू ने स्मरण दिलाया है कि संत पापा ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वैक्सिन को अस्वीकार करने का कोई धार्मिक कारण नहीं है। विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने हाल में कहा है कि कोविड-19 वैक्सिन लेना नैतिक रूप से स्वीकार्य है जिसने अपने अनुसंधान और उत्पादन प्रक्रिया में गर्भपात भ्रूण के सेल लाइनों का उपयोग किया है जब "नैतिक रूप से अपूरणीय टीके उपलब्ध नहीं हैं।

गलत जानकारी का बहिष्कार करें

कार्डिनल ड्यू ने बतलाया कि धर्माध्यक्षों ने वैक्सिन के लिए सम्मानित डॉक्टरों, वैज्ञानिकों एवं अपनी बायोएथिक्स एजेंसी नथानाएल केंद्र से सलाह ली है। इस आधार पर गलत सूचनाओं का बहिष्कार किया जाना चाहिए जो इंटरनेट में घूमाया जा रहा है जो कहता है कि वैक्सिन का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। वेलिंगटॉन के महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "वैक्सिन काम करते हैं एवं बीमारी से व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रदान करते हैं। वैक्सिन के द्वारा बड़े स्तर पर फैले चेचक को खत्म कर दिया गया और असंख्या लोगों की जान बचायी गई।" बीमारी के खिलाफ सभी की सुरक्षा हेतु यह आवश्यक है कि देश के अधिकांश लोग टीका लगाएं। उन्होंने याद किया कि 2019-20 में न्यूजीलैंड में खसरा की महामारी फैली क्योंकि सिर्फ 80 प्रतिशत लोगों ने वैक्सिन ली थी। परिणामतः बीमारी ऑकलैंड से सामोया पहुँच गया था जहाँ 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर बच्चे अथवा शिशु थे।

नैतिक कर्तव्य

अतः कार्डिनल ड्यू ने जोर दिया कि काथलिक समेत सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि जितनी जल्दी हो सके, सरकार के नियोजित टीका कार्यक्रम अनुसार कोविड-19 वैक्सिन लेकर अपने आपको एवं दूसरों को बचायें।

न्यूजीलैंड में कुल 2,228 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 25 लोगों की मौत हुई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 January 2021, 15:12