माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
मेक्सिको, सोमवार 30 नवम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : मेक्सिको में कोविद 19 महामारी से हज़ारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है और अब एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। अधिकांश मैक्सिकन लोगों के पास निजी अस्पतालों में खुद को जांचने के लिए पैसे नहीं हैं और कई लोग सार्वजनिक अस्पतालों में जाकर खुद का उपचार कराने के लिए घबराते हैं, जहां जीवित रहने की दर इतनी कम है। वे डरते हैं कि एक बार जब वे अस्पताल के अंदर जाएँगे ... तो वे कभी जीवित बाहर नहीं आयेंगे।
महामारी से मुक्ति
बड़े पैमाने पर संक्रमण के डर से ग्वाडालूपे की कुंवारी माता मरियम की वार्षिक तीर्थयात्रा समारोह को मेक्सिकन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन और मेक्सिको सिटी की सरकार ने रद्द कर दिया है। लेकिन यह संभव है कि वार्षिक तीर्थयात्रा में बहुत से लोग इस बात को टाल दें और 1918 के स्पानिश फ्लू महामारी के बाद से सबसे खराब महामारी से मुक्ति के लिए महागिरजाघर में ईश्वर से प्रार्थना करने आयें, जिसने चालीस मिलियन से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी।
दस प्रतिशत आबादी विदेशों में
मैक्सिकन लोगों का झुकाव प्रकृति और परिवार की ओर होता है और ख्रीस्त जयंती का जश्न मनाने के लिए वे एक साथ परिवार में जमा होते हैं। स्थायी रूप से नाजुक अर्थव्यवस्था के कारण दस प्रतिशत आबादी विदेशों में रहती है और काम करती है, ज्यादातर लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं और अरबों डॉलर अपने परिवारों के लिए भेजते हैं। ख्रीस्त जयंती के अवसर पर वे अपने देश अपने परिवार में लौटते हैं परंतु ... इस साल असंभव है। अब तक ज्यादातर लोग अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को जानते हैं, जो इस क्रूर वायरस का शिकार हुए हैं। यह हमें दिखाता है कि हम कितने नाजुक और कमजोर हैं और हम वास्तव में हैं। हम पहले ही बहुतों को खो चुके हैं। तदनुसार ... कई लोग दिसंबर के इस धूमिल कगार पर आने वाले एक उज्जवल और सुरक्षित वर्ष की उम्मीद कर रहे हैं।