खोज

मोरॉक्को स्पेनिश सीमा पर पुलिस को मिला बाज़ार की गाड़ी में एक 10 वर्षीय आप्रवासी बच्चा मोरॉक्को स्पेनिश सीमा पर पुलिस को मिला बाज़ार की गाड़ी में एक 10 वर्षीय आप्रवासी बच्चा 

अमरीका की कलीसिया मना रही राष्ट्रीय आप्रवास सप्ताह

संयुक्त राज्य अमरीका की काथलिक कलीसिया 05 से 11 जनवरी तक आप्रवास सप्ताह मना रही है। काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा है कि अमरीका की कलीसिया युद्धों और आर्थिक संकट से भाग रहे लोगों के साथ पूर्ण एकात्मता का प्रदर्शन करती है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाशिंगटन, शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): संयुक्त राज्य अमरीका की काथलिक कलीसिया 05 से 11 जनवरी तक आप्रवास सप्ताह मना रही है। काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा है कि अमरीका की कलीसिया युद्धों और आर्थिक संकट से भाग रहे लोगों के साथ पूर्ण एकात्मता का प्रदर्शन करती है।  

एकात्मता की आवश्यकता

अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इस सिलसिले में एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात के प्रति सचेत कराया कि विश्व में लगभग सात करोड़ लोग राजनैतिक उथल-पुथल, हिंसा तथा आर्थिक कठिनाइयों की वजह से आप्रवास एवं बलात विस्थापन के लिये बाध्य हैं। सन्त पापा फ्राँसिस को उद्धृत कर विज्ञप्ति में कहा गया कि लोगों के समक्ष यह चुनौती है कि वे उदासीनता की संस्कृति से बाहर निकलकर एकात्मता की संस्कृति को अपनायें तथा निर्धनों, हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों तथा बेहतर जीवन की तलाश में भटकनेवालों की मदद करें।     

लगभग आधी शताब्दी से संयुक्त राज्य अमरीका में आप्रवासियों और शरणार्थियों की स्थिति को उजागर करने और उनके लिये प्रार्थना हेतु राष्ट्रीय आप्रवास सप्ताह मनाया जाता रहा है। इस वर्ष 05 से 11 जनवरी तक मनाये जा रहे आप्रवास सप्ताह के दौरान ईश्वर की सभी सन्तानों का स्वागत का स्थल कलीसिया विषय पर चिन्तन किया जा रहा है, इसका शीर्षक है, "सभी के लिए एक कलीसिया और एक विश्व को बढ़ावा देना"।

आप्रवासियों की सेवा में कलीसिया

अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आप्रवास समिति के अध्यक्ष वाशिंगटन के सहयोगी धर्माध्यक्ष मारियो डॉरसनविले ने कहा, "हमारे देश के एक संस्थापक सिद्धांत के रूप में, हमने हमेशा आप्रवासी और शरणार्थी आबादी का स्वागत किया है, और कलीसिया की सामाजिक सेवाओं और उदार कार्यों के माध्यम से, हम अपने आप्रवासी एवं शरणार्थी भाइयों और बहनों को दैनिक अमरीकी जीवन में एकीकृत करने  का प्रयास करते रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय आप्रवास सप्ताह कलीसिया के लिये प्रार्थना में एकजुट होने का सुअवसर है जिसके दौरान हम शरणार्थियों एवं आप्रवासियों का स्वागत करने तथा उनकी हर सम्भव मदद करने हेतु सन्त पापा फ्राँसिस के आग्रह का प्रत्युत्तर प्रदान कर सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 January 2020, 11:59