खोज

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण - प्रतीकात्मक तस्वीर सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण - प्रतीकात्मक तस्वीर 

सन्त प्रकरण परिषद की आज्ञप्तियों को अनुमोदन

सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार 23 जनवरी को धन्य घोषणा को लिये परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बेचू द्वारा प्रस्तुत आज्ञप्तियों को स्वीकार कर 12 शहीदों एवं प्रभु सेवकों की धन्य एवं सन्त घोषणा को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर -वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार 23 जनवरी को धन्य घोषणा को लिये परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बेचू द्वारा प्रस्तुत आज्ञप्तियों को स्वीकार कर 12 शहीदों एवं प्रभु सेवकों की धन्य एवं सन्त घोषणा को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

कलीसिया के शहीद

धन्य घोषित किये जानेवाले शहीदों का परिचय इस प्रकार हैः स्पेन में अपने विश्वास के ख़ातिर सन् 1936 में मारे गये कैपुचिन धर्मसमाजी बेनेडिक्ट दी सान्ता कोलोमा दे ग्रामेनेत तथा उनके दो साथी;

ग्वाटेमाला में सन् 1980 तथा 1991 के दौरान विश्वास के ख़ातिर मारे गये येसु के पवित्र हृदय को समर्पित धर्मसमाज के जुसेप्पे मरिया ग्रान चिरका, उनके दो साथी पुरोहित तथा सात लोकधर्मी कार्यकर्त्ता।

कलीसिया के वीर

इनके अतिरिक्त, इटली के फेर्रारा में 15 वीं शताब्दी के धर्माध्यक्ष धन्य जोवान्नी तावेल्ली, स्पेन में सेवारत मरियम के हृदय को समर्पित धर्मसमाज के संस्थापक 19 वीं शताब्दी के पुरोहित जोआखिनो मासमिता इ पूई, मेक्सिको में सेवारत गवादालूपे की मरियम को समर्पित 19 वीं शताब्दी में धर्मसंघ के संस्थापक पुरोहित फादर जोसफ अन्तोनियो प्लानकार्ते, स्पेन के बिलबाओं में सन् 1967 तक सेवारत धर्मप्रान्तीय पुरोहित जुसेप्पे पियो कास्तुआरीन्से, फ्राँस के कैपुचिन धर्मसमाजी अन्तोनियो मरिया दा लावौर तथा ब्राज़ील की कारमेल मठवासी धर्मबहन कारमेन कातेरीना बीनो के वीरोचित गुणों को स्वीकार कर सन्त पापा फ्राँसिस ने इनकी धन्य एवं सन्त घोषणा को भी अनुमोदन दे दिया है।        

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 January 2020, 12:00