खोज

अंतरराष्ट्रीय कारितास नसरीन का कोलाज अंतरराष्ट्रीय कारितास नसरीन का कोलाज 

कार्डिनल तागले द्वारा "यात्रा साझा करें" अभियान हेतु आग्रह

कार्डिनल लुईस अंतोनियो तागले ने आगमन काल के संदेश में, दुनिया भर में प्रवासियों और शरणार्थियों की शिफारिश में अंतरराष्ट्रीय कारितास के "यात्रा साझा करें" अभियान के एक मॉडल के रूप में बांग्लादेशी कारितास की एक युवा महिला को प्रस्तुत किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मनिला, बुधवार 04 दिसम्बर 2019 (वाटिकन न्यूज) : अंतरराष्ट्रीय कारितास दुनिया भर के लोगों को प्रवासियों और शरणार्थियों की शिफारिश को समर्थन देने हेतु प्रोत्साहित कर रहा है और इस आगमन काल में "यात्रा साझा करें" अभियान के तहत उनका कहना है कि ईश्वर ने येसु के इस दुनिया में आने के द्वारा, हमारे साथ अपनी यात्रा साझा की।

2019 के आगमन संदेश में, अंतरराष्ट्रीय कारितास के अध्यक्ष, कार्डिनल लुईस अंतोनियो तागले ने लिखा, “इस आगमन काल में हम हमारे पास येसु के आने की यात्रा को याद करें। मसीह हमारे साथ यात्रा को साझा करना चाहते हैं, क्योंकि वे हमारे सृष्टिकर्ता ईश्वर द्वारा हमारे साथ साझा किये गये हैं। ”

"यात्रा साझा करें" अभियान को संत पापा फ्राँसिस ने सितंबर 2017 में लॉन्च किया था। "मुलाकात की संस्कृति" के तहत प्रवासियों, शरणार्थियों और मेजबान समुदायों को एक साथ लाने,  पूर्वाग्रहों का सामना करने और समग्र मानवता को पहचानने का प्रयास किया गया।

 अंतरराष्ट्रीय कारितास 160 से अधिक राष्ट्रीय काथलिक राहत और विकास एजेंसियों का वैश्विक संघ है।

रोहिंग्या शरणार्थी

पिछले साल आगमन के दौरान बांग्लादेश में "यात्रा साझा करें" के तहत, अपनी यात्रा को याद की, जहां उन्होंने कॉक्स बाजार जिले में म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थियों से मुलाकात की थी, फिलिपिनो कार्डिनल ने कहा, "उनकी कहानियां हमारी कहानियां हैं"। “उनके कष्ट और सपने हमारे भी हैं। हमारे पास एक आम रास्ता है। हम उनकी यात्रा को साझा कर सकते हैं।”

कार्डिनल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कारितास ने नसरीन में अपने "यात्रा साझा करें"  अभियान के लिए प्रेरणा पाई है, जो कि एक युवती है, जो कारितास बांग्लादेश के लिए काम करती है, शरणार्थी बच्चों का स्वागत करती है और उन्हें सुरक्षित रखती है। उनका कहना है कि वह येसु की माँ, मरियम के प्यार, खुशी, धैर्य, विनम्रता और दयालुता का एक आधुनिक गवाह है।

नसरीन "यात्रा साझा करें" का एक मॉडल

रोम में इस साल की शुरुआत में, "यात्रा साझा करें" के हिस्से के रूप में, दुनिया भर के कारितास सदस्यों ने चित्रों और तस्वीरों से नसरीन के चेहरे का एक विशाल कोलाज बनाया। इनमें कार्डिनल तागले के दादा की तस्वीर भी शामिल है, जिन्हें चीन में गरीबी से बचने के लिए एक बच्चे के रूप में फिलीपींस भेजा गया था। संत पापा फ्राँसिस ने भी इपने इटालियन माता-पिता की शादी की तस्वीर डाली जिन्होंने अर्जेंटीना में शादी की थी।

कार्डिनल कहते हैं, जब कोई कोलाज को दूर से देखता है, तो केवल एक चेहरे को देखता है, जो एक मानव परिवार का प्रतिनिधित्व करता है, "ईश्वर के बच्चे के रुप में हम ईश्वर की सुन्दर रचना को एक साथ रहकर प्रकट करते हैं, एक दूसरे से अलग रहकर नहीं।”

ईश्वर येसु को हमारे साथ साझा करते हैं

मनिला केमहाधर्माध्यक्ष के अनुसार, आगमन काल भविष्य के इंतजार करने का समय है, जैसा कि शरणार्थी करते हैं। यह येसु के आने का इंतजार करने का भी समय है, जो खुद एक शरणार्थी थे और शरणार्थियों की तरह गरीब पैदा हुए थे, लेकिन उसने कभी प्यार करना नहीं छोड़ा। कार्डिनल ने आग्रह करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि हम में से कोई भी कभी भी प्यार करना बंद नहीं करेंगे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 December 2019, 17:28