खोज

श्रीलंका में कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष एकजुटता यात्रा के दौरान श्रीलंका में कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष एकजुटता यात्रा के दौरान 

एंग्लिकन महाधर्माध्यक्ष द्वारा श्रीलंका पीड़ितों के प्रति शोक

कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष ने तीन दिवसीय एकजुटता यात्रा शुरू करने से पहले एकता के लिए आह्वान किया।

सुनीता माग्रेट मिंज-वाटिकन सिटी

नेगोम्बो, शनिवार 31 अगस्त 2019 (उकान) : एंग्लिकन कलीसिया के प्रमुख, कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी ने श्रीलंका की यात्रा कर ईस्टर संडे आत्मघाती बम विस्फोट के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्रीलंका में एकता का आह्वान किया। तीन दिवसीय एकजुटता यात्रा के दौरान उन्होंने संत सेबास्टियन गिरजाघर का दौरा किया और 29 अगस्त को हमलों के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।

महाधर्माध्यक्ष वेलबी ने नेगोंबो के काटुवापेतिया गिरजाघर में शीशे के अंदर रखी येसु की मूर्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, "मानव रक्त रंजित पुनर्जीवित प्रभु येसु की मूर्ति ने मुझे आपके गहरे विश्वास, आपके साहस और आपके प्यार के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया। मसीह हमसे बहुत दूर नहीं हैं।"

महाधर्माध्यक्ष वेल्बी ने शीशे से ढके टाइल फर्श पर उस स्थान पर अपना सिर झुकाया जहां बम विस्फोट हुआ था। कलीसिया ने स्मारक के रूप में जगह को संरक्षित किया है।

एंग्लिकन कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष वेल्बी ने कहा "जब मैंने ईस्टर रविवार की सुबह भयानक हमले के बारे में सुना, तो हमने प्रार्थना की और अपने भाइयों और बहनों के लिए मौन रखा। एंग्लिकन कलीसिया में लगभग 85 मिलियन ख्रीस्तीय हैं और यह 105 देशों में फैला है। 1799 में श्रीलंका में एंग्लिकन कलीसिया की शुरूआत हुई  जबकि फिलहाल देश में कोलंबो और कुरुनाला दो एंग्लिकन धर्मप्रांत हैं।

उन्होंने कोलंबो के कार्डिनल माल्कम रंजीथ और पीड़ित परिवारों के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया। "मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूँ और मुझे विश्वास है कि आप सभी इसे महसूस कर सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मेरे पास आपको तसल्ली देने के लिए कोई शब्द नहीं है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे से भी औपचारिक मुलाकात की।

विदित हो कि 21 अप्रैल ईस्टर संडे को तीन गिरजाघरों, संत सेबास्टियन गिरजाघर, संत अंतोनी तीर्थालय और एवांजेलिकल सियोन गिरजाघर में एवं तीन बड़े होटलों में आत्मघाती बम विस्फोट हुए थे जिनमें करीब 259 लोगों की जाने गईं और सैंकड़ों घायल हुए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 August 2019, 14:24