उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
मुम्बई, बृहस्पतिवार, 22 नवम्बर 2018 (एशियान्यूज)˸ कार्डिनल ग्रेसियस ने एशियान्यूज़ से कहा, "हम कार्डिनल बो की नियुक्ति से खुश हैं जो एफएबीसी के अगले अध्यक्ष होंगे। वे संघ को अपने रचनात्मक मिशन के साथ आगे ले जायेंगे।"
एफएबीसी के सहायक महासचिव फादर विलियम लारौस्से ने कार्डिनल बो की नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने बतलाया कि चुनाव बैंकॉक में 16 नवम्बर को एफएबीससी की केंद्रीय समिति की बैठक में हुई थी।
कार्डिनल ग्रेसियस ने एशिया के धर्माध्यक्षों की समिति की सभा की भी घोषणा की जिसमें देश की सेवा, लोगों की सेवा एवं एशियाई कलीसिया की सेवा में विभिन्न सम्भवनाओं पर विचार किया जाएगा।
मुम्बई के महाधमाध्यक्ष के अनुसार "कार्डिनल बो सटीक व्यक्ति हैं जो 2020 में होने वाली समिति की आमसभा में हमारा नेतृत्व कर सकते हैं।"