खोज

कार्डिनल डोनाल्ड वूरल कार्डिनल डोनाल्ड वूरल  

कार्डिनल डोनाल्ड वूरल का त्यागपत्र

संत पापा फ्रांसिस ने कार्डिनल डोनाल्ड वूरल को उत्तरदायित्व से बारी किया।

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने वाशिंगटन डी.सी. महाधर्माप्रांत के कार्डिनल डोनाल्ड वूरल का त्यागपत्र स्वीकार किया।

विदित हो कार्डिनल डोनाल्ड ने तीन वर्ष पूर्व कलीसियाई कानून संख्या 401.1 के तहत संत पापा को अपना त्यागपत्र सौंपा था। उन्होंने सितम्बर के महीने में संत पापा मुलाकात करते हुए उनसे अऩुरोध किया था कि उनके त्यागपत्र को स्वीकार किया जाये। उस वक्त वाशिंगटन डी.सी. के एक प्रवाक्त ने कहा, “कार्डिनल वूरल इस बात से भलीभांति वाकिफ हैं कि कलीसिया में दुराचार के आरोप एक नई नेतृत्व की मांग करता है।”

संत पापा द्वारा कार्डिनल डोनाल्ड वूरन को निर्देश पत्र में उन्होंने कहा, “मैं आपके अनुरोध में चरवाहे के हृदय को पाता हूँ, जो अपनी विस्तृत दृष्टि में कलीसिया की भलाई चाहता है।” (एभंजेली गौदियुम. 235) यह शत्रु के झूठे और विभाजन पूर्ण कार्य, जो चरवाहे को चोटिल औऱ भेड़ों को तितर-बितर करता, के बदले उन कार्यों को महत्व और बढ़वा देता, जो कलीसिया की एकता को स्थापित करता है।”

संत पापा ने कहा कि कार्डिनल के अपने कार्यों के प्रति पर्याप्त साक्ष्य दिया है जो अपराधों के संबंध में उनकी कार्रवाई और गलती करने को न्यासंगत बनाता है।

एक अलग अभिव्यक्ति में कार्डिनल वूरल ने संत पापा को वाशिंगटन महाधर्मप्रान्त हेतु उनकी सहृदयता औऱ निष्ठापूर्ण सहयोग के लिए कृतज्ञता के भाव व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उऩके कारूणावान वचनों और उनकी समझदारी को लेकर भावाभूत हूँ।”

उन्होंने कहा, “संत पापा द्वारा महाधर्मप्रान्त के लिए नये नेतृत्व की नियुक्ति विश्वासियों, पुरोहितों, लोकधर्मियों, धर्मबहनों को भविष्य में दुरचार के घावों से चंगाई प्राप्त करने में मदद करेगा। यह कलीसिया को आगे ले चलेगी।” उन्होंने अंत में पुनः अपने अतीत के कार्यों को लेकर, अपनी न्याय संबंधी अनजाने में हुई गलतियों के प्रति खेद प्रकट किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 October 2018, 17:39