"आमोरिस लेतित्सिया" के अपने अनुभवों पर कहानी साझा करेंगे परिवार

लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद, वाटिकन संचार विभाग के सहयोग से 25 मार्च को, एक पहल जारी करेगा। यह पहल प्रेरितिक विश्व पत्र आमोरिस लेतित्सिया को समर्पित होगा। इसके तहत विश्वभर के 10 परिवार, वीडियो के माध्यम से संत पापा के इस विश्व पत्र पर चिंतन करेंगे। कार्डिनल फार्रेल ने एक वीडियो जारी कर पारिवारिक जीवन पर आज की चुनौतियों एवं आशीर्वाद को समझने हेतु सभी परिवारों को इसमें भाग लेने का निमंत्रण दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 23 मार्च 2021 (रेई)- "परिवारों के द्वारा महसूस किया गया आनन्द कलीसिया का भी आनन्द है।" 19 मार्च 2016 को प्रकाशित प्रेरितिक पत्र आमोरिस लेतित्सिया का यह वाक्य प्रकट करता है कि सार्वभौमिक कलीसिया की प्रचलित भावना, परिवार के "घरेलू कलीसिया" की ओर है।"

बड़ी सावधानी से तैयार किया गया 325 अनुच्छेदों के इस दस्तावेज में पहले परिवार की दुर्बलता पर गहराई से प्रकाश डाला गया है और उसके बाद उन रिश्तों की सुन्दरता को ईश्वर की योजना अनुसार पुनर्जीवित किया गया है।  

5वीं वर्षगाँठ मनाना

पाँच साल बाद, लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परिषद ने इस वर्षगाँठ को खास रूप से मनाने का निश्चिय किया है तथा पोप फ्राँसिस की इच्छा पर सामाजिक साल घोषित किया है। इस साल को मनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। विश्व विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से 10 परिवारों की गवाही इन्हीं कार्यक्रमों में से एक है। 25 मार्च से शुरू करते हुए इसे हर माह प्रकाशित किया जाएगा। जिसमें वे अपने जीवन, विश्वास एवं पोप की शिक्षा पर अपने अनुभवों को साझा करेंगे।   

वीडियो को संचार विभाग की सहायता से तैयार किया जाएगा जिसको वाटिकन न्यूज पोर्टल में पाँच भाषाओं में प्रकाशित किया जाएगा, साथ ही साथ, वेबसाईट  www.amorislaetitia.va.  में भी प्रकाशित किया जाएगा।

पोप का उपहार

योजना को प्रस्तुत करते हुए लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल केविन फर्रेल ने कहा, "ये वीडियो गवाही उपहार हैं जिन्हें पोप फ्राँसिस ने हम प्रत्येक को दिया है। ये यह याद करने का मौका भी है कि यह महान शिक्षा हमारे आज के विश्व के लिए प्रासंगिक हैं।"    

कार्डिनल ने कहा, "मैं उम्मीद करता एवं प्रार्थना करता हूँ कि हमारे आज के विश्व के लिए दस्तावेज के महत्व को सुनने, अनुभव करने और समझने के लिए एक साथ आ पायेंगे। यह, मानवता के इतिहास में, एक समय है जो मानवता एवं बृहद समाज की भलाई हेतु हम प्रत्येक से पारिवारिक जीवन की चुनौतियों एवं आशीर्वाद के बेहतर समझ हेतु प्रतिबद्धता की मांग करता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 March 2021, 15:14