जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने "आमोरिस लेतित्सिया परिवार" वर्ष की घोषणा की है जो शुक्रवार, 19 मार्च को सन्त जोसफ के पर्व दिसव पर शुरु हो रहा है।
परमधर्मपीठीय समिति की उपाध्यक्षा गाब्रियेला ने एक प्रेस सम्मेलन में "एमोरिस लेतित्सिया परिवार" वर्ष की घोषणा करते हुए कहा कि कलीसिया परिवार को समर्पित वर्ष की घोषणा से हर्षित है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष विश्व की विभिन्न पल्लियों एवं धर्मप्रान्तों में परिवार प्रेरिताई को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
सुसमाचार के सन्देशवाहक
लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल केविन फेरल ने प्रेस सम्मेलन में इस बात को रेखांकित किया कि सुसमाचारी सन्देश का प्रचार करना कलीसिया का मिशन है।
विश्व पत्र अमोरिस लेतित्सिया में सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों का स्मरण कर उन्होंने कहा कि परिवार पर ख्रीस्तीय उदघोषणा वास्तव में एक शुभ समाचार है। उन्होंने कहा कि एक पूरा वर्ष ख्रीस्तीय परिवार के प्रति समर्पित करना इस समय, वस्तुतः, पहले से कहीं अधिक उपयुक्त है इसलिये कि ईश योजना को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करना आनन्द और आशा का स्रोत है।
प्रेरिताई का नवीनीकरण
कार्डिनल केविन फेरल ने सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा इंगित किये गये परिवार प्रेरिताई के तीन प्रमुख पक्षों को परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि परिवार प्रेरिताई में कार्यकर्त्ताओं के बीच अधिकाधिक सहयोग और समन्वय का होना आवश्यक है। द्वितीय, मानसिकता में परिवर्तन की ज़रूरत है जो हमें परिवार को नायक रूप में देखने का सामर्थ्य प्रदान करे। तृतीय, हम परिवारों को केवल वस्तुएँ न मानें बल्कि प्रेरितिक कार्यकर्त्ताओं को उचित ढंग से प्रशिक्षित कर परिवारों की मदद हेतु उन्हें समर्थ बनायें।