कनाडा के मूलवासी संत पापा के इन्तजार में कनाडा के मूलवासी संत पापा के इन्तजार में 

एडमोंटन के महाधर्माध्यक्ष संत पापा की राह देख रहे हैं

कनाडा में संत पापा फ्राँसिस की प्रयश्चित तीर्थयात्रा से पहले, एडमॉन्टन के महाधर्माध्यक्ष रिचर्ड स्मिथ ने संत पापा की यात्रा के लिए अपनी आशाओं और अपेक्षाओं को साझा किया। मूल नवासियों के साथ मिलाप और चंगाई की संत पापा की यात्रा रविवार को एडमोंटन में शुरू होगी और क्यूबेक सिटी और इकालुइट में रुकने के साथ जारी रहेगी।

माग्रेट सनीता मिंज-वाटिकन सिटी

एडमोंटन, शनिवार 23 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) : महाधर्माध्यक्ष रिचर्ड स्मिथ आश्वस्त हैं कि कनाडा के मूल निवासियों के लिए संत पापा फ्राँसिस की प्रयश्चित तीर्थयात्रा संत पापा को एक बार फिर "करुणावान व्यक्ति" के रूप में प्रकट करेगी, जो आदिवासी लोगों के दर्द को सुनने और मेल-मिलाप के साथ इसका जवाब देने के लिए कीसिया की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेंगे।

पश्चिमी शहर एडमोंटन के महाधर्माध्यक्ष ने इस वसंत ऋतु में रोम की यात्रा के दौरान कनाडा के मूल निवासियों के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा की बैठक को याद किया। महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "रोम में जो हुआ वह यह है कि मूल निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने संत पापा के रूप में एक बहुत ही करुणावान व्यक्ति से मुलाकात की।" "उन्होंने वही कहा जो उन्होंने देखा और अनुभव किया।  संत पापा ने एक चित्त होकर दिल से उनकी बातों को सुना।"

"कलीसिया आपके साथ खड़ी है"

महाधर्माध्यक्ष स्मिथ ने कहा कि उस बैठक में, संत पापा फ्राँसिस ने "गहन करुणा के साथ बात की," अपने स्वयं का रुख  और कलीसिया का रुख, "बहुत, बहुत स्पष्ट" था।

"यह एक ऐसा रुख है जो दर्द को सुनता है और उपचार के साथ इसका जवाब देना चाहता है, एक ऐसा रुख जो मूल निवासियों के अधिकारों को स्वीकार करता है और उन्हें अपने साथ बनाए रखना चाहता है। एक ऐसा रुख जो मूलवासियों की संस्कृतिक प्रतिभा और सुंदरता में निहित महान ज्ञान को स्वीकार करता है।”

महाधर्माध्यक्ष स्मिथ ने कहा कि संत पापा के संदेश का सार इन शब्दों के साथ किया जा सकता है, "कलीसिया आपके साथ खड़ी है ... यह मत भूलें कि कलीसिया आपके साथ है!"

आशा और चंगाई की भावना

महाधर्माध्यक्ष स्मिथ ने कनाडा में संत पापा की व्यक्तिगत उपस्थिति के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, संत पापा फ्राँसिस का व्यक्तित्व ही ऐसा है कि "तुरंत लोगों का हृदय छू लेता है।" उन्होंने " चंगाई और आशा की अद्भुत भावना" पर ध्यान दिया जो कि बहुत से लोग संत पापा से मिलने पर अनुभव करते हैं।

महाधर्माध्यक्ष स्मिथ ने जारी रखा, "लेकिन अधिक गहराई से," काथलिक विश्वासी संत पापा को संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं और जब वे किसी क्षेत्र का दौरा करते हैं तो अपने साथ संत पेत्रुस की छाया लेकर आते हैं। प्रेरितों के कार्यकलाप में हम पाते हैं कि संत पेत्रुस की छाया जिन लोगों पर पड़ती था वे चंगाई पाते थे। अब संत पेत्रुस के उतराधिकारी संत पापा फ्राँसिस इस देश में आते हैं, तो वे जहां भी जाते हैं उस छाया को अपने साथ ला रहे होते हैं।"

मूलवासियों के करीब आना

महाधर्माध्यक्ष स्मिथ ने कहा कि कनाडा में काथलिक मूलवासियों के प्रति अपनी एकजुटता और समर्थन को सुनिश्चित करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, "हम सभी की ओर से बोलने के लिए संत पापा से बेहतर कोई नहीं है।"

उन्होंने कहा, कनाडा के धर्माध्यक्षों ने विशेष रूप से, "मूल निवासियों के साथ मिलकर काम करने, निकट आने, स्वदेशी उनके साथ मिलकर यह समझने की इच्छा व्यक्त करने की कोशिश की है कि हम उन विभिन्न चुनौतियों का सामना कैसे कर सकते हैं जिनका वे सामना कर रहे हैं, हम एक साथ कैसे हो सकते हैं। हमें उनके संस्कृति और उनके परंपरा में छिपे ज्ञान को सीखने की जरुरत है।” उन्होंने आगे कहा, "संत पापा फ्राँसिस के विशेष व्यक्तित्व को देखते हुए, संदेश को किसी और की तुलना में अधिक स्पष्ट रूप से सुनाने की अद्वितीय क्षमता है।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि कनाडा में कलीसिया संत पापा को "एक प्रवक्ता" के रूप में देखती है, जो कनाडा के मूल निवासियों के लिए स्छानीय कलीसिया की "भावनाओं और आशाओं" को व्यक्त करने में सक्षम होंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 July 2022, 15:55