सिनॉड में भाग लेते संत पापा सिनॉड में भाग लेते संत पापा 

संत पापा द्वारा आदिवासियों की मूर्ति की पुनः प्राप्ति की घोषणा

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने इस सप्ताह चोरी कर ताईबर नदी में फेंकी गयी आदिवासियों की मूर्ति पर, संत पापा फ्राँसिस के मंतव्य का प्रतिलेखन प्रस्तुत किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (रेई)˸ वाटिकन प्रेस कार्यालय ने इस सप्ताह चोरी कर ताईबर नदी में फेंकी गयी आदिवासियों की मूर्ति पर, संत पापा फ्राँसिस के मंतव्य का प्रतिलेखन प्रस्तुत किया। संत पापा फ्राँसिस ने अमाजोन पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की 15वीं सभा के आरम्भ में प्रार्थना के उपरांत अपना मंतव्य व्यक्त किया।  

संत पापा फ्राँसिस के शब्द

संत पापा ने कहा, "नमस्कार। मैं पचामामा की मूर्ति के बारे एक शब्द कहना चाहता हूँ जिसको त्रंसपोंतिना गिरजाघर में मूर्ति पूजा के मकसद से नहीं रखा गया था उसे ले जाकर ताईबर नदी में फेंक दिया गया था।

सबसे पहले, यह रोम में घटी है और धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष के रूप में, मैं उन लोगों से माफी मांगता हूँ जिन्हें इस घटना से ठेस पहुँची है।

उसके बाद, मैं आप लोगों को बतलाना चाहता हूँ कि मूर्ति जिसने मीडिया का बहुत अधिक ध्यान खींचा, उन्हें ताईबर नदी से बचा लिया गया है। मूर्ति की क्षति नहीं हुई है।

पुलिस के कमांडर चाहते हैं कि समाचार सार्वजनिक होने से पहले आपको इन बातों की जानकारी मिले। इस समय समाचार गोपनीय है और मूर्तियों को इटली के पुलिस कमांडर के कार्यालय में रखा गया है।

पुलिस कमांडर ने किसी भी संकेत पर अनुवर्ती कार्रवाई करने की इच्छा व्यक्त की है जो आप समाचार के प्रकाशन के तरीके के बारे में देना चाहते हैं, और कोई अन्य पहल जो आप इस संबंध में करना चाहते हैं: उदाहरण के लिए, कमांडर ने कहा, "धर्मसभा के समापन के लिए पवित्र मिस्सा के दौरान मूर्तियों की प्रदर्शनी"।

मैंने राज्य सचिव को इसका जवाब देने के लिए प्रत्यायुक्त किया है। संत पापा ने कहा कि यह एक खुश खबरी है। 

रोम के लोक अभियोजक कार्यालय के सांस्कृतिक विरासत संरक्षण समूह के समन्वयक डॉ. अंजेलांतोनियो राकानेल्ली एवं सहायक समन्वयक डॉ. मरिया बिचे बारबोरिनी के नेतृत्व में रोम के संत पेत्रुस महागिरजाघर की पुलिस द्वारा एक खोज अभियान में मूर्तियों को बरामद किया गया है।

21 अक्टूबर को गिरजाघर से मूर्ति को लेकर नदी में फेंक दिया गया था जिसको दक्षिणी अमेरिका के एक काथलिक दल ने वाटिकन में अमाजोन पर सिनॉड के भाग के रूप में प्रार्थना के दौरान रखा था। जाँच अभी भी जारी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 October 2019, 13:11