कोलंबिया में विरोध प्रदर्शन कोलंबिया में विरोध प्रदर्शन 

विरोध के बीच आरईपीएएम ने कोलंबियाई लोगों से नजदीकी जाहिर की

पान-अमाज़ोनियन एक्लेशियल नेटवर्क ने निकटता व्यक्त की और कोलंबिया में नागरिकों के अधिकारों के सम्मान और रक्षा के लिए आह्वान किया, एक असफल टैक्स ओवरहाल के खिलाफ हफ्तों के विरोध के बाद दर्जनों लोगों की मौत हो गई। आरईपीएएम जोर देकर कहता है कि "लोकतंत्र संवाद के आधार पर बनता है और जब संवाद काम नहीं करता है तो लोकतंत्र कमजोर हो जाता है।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कोलंबिया, बुधवार 9 जून 2021 (वाटिकन न्यूज) : एक बयान में, पान-अमाज़ोनियन एक्लेशियल नेटवर्क (आरईपीएएम) ने कोलंबिया के नागरिकों के साथ अपनी निकटता और एकजुटता व्यक्त की है, जहां अब वापस ले लिए गए कर सुधार प्रस्ताव के खिलाफ सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं कि कोलंबियाई डर असमान रूप से मध्य और मजदूर वर्ग को नुकसान पहुंचाएगा।

टैक्स ओवरहाल के खिलाफ विरोध अप्रैल में शुरू हुआ और अब अन्य बातों के अलावा स्वास्थ्य और शैक्षिक सुधारों की अन्य मांगों को शामिल करने के लिए विकसित हुआ है। प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैल गया है और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया गया है।

आरईपीएएम के अध्यक्ष कार्डिनल पेड्रो बर्रेटो और उपाध्यक्ष, धर्माध्यक्ष राफेल कोब गार्सिया द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में, वे स्वीकार करते हैं कि "जनसंख्या के बीच असंतोष की वर्तमान स्थिति कई असंतुष्ट मांगों और अधूरे वादों का परिणाम है।"

लोकतंत्र में संवाद की जरूरत

आरईपीएएम ने कहा, "हम मानते हैं कि कोलंबिया में, क्षेत्र के अन्य देशों की तरह, लोकतंत्र खतरे में है और इसका भविष्य दांव पर है।"

नेटवर्क ने "ईएसएमएडी (मोबाइल एंटी-डिस्टर्बेंस स्क्वाड्रन), क्षेत्रों के सैन्यीकरण के साथ-साथ कुछ सशस्त्र नागरिकों की आक्रामकता और विरोध के अपराधीकरण के माध्यम से सरकार और पुलिस की प्रतिक्रिया के बारे में चिंता व्यक्त की। "जिसने कई लोगों को "मृत, गायब या जेल में छोड़ दिया है।"

इस बात पर बल देते हुए आरईपीएएम ने कहा कि "लोकतंत्र संवाद के आधार पर बनता है और जब संवाद काम नहीं करता है तो लोकतंत्र कमजोर हो जाता है।"  प्रदर्शनों और सामाजिक विरोध की स्थितियाँ "रक्षा का एक वैध उपाय है, जिसे संवैधानिक अधिकार के रूप में स्वीकृत किया गया है, जो संवाद की अनुमति देता है। जिसकी अंतिम जिम्मेदारी राज्य की होती है।"

नागरिकों के अधिकारों का सम्मान

स्थिति को देखते हुए, आरईपीएएम  ने "संवाद के मार्ग में विश्वास" का आह्वान करते हुए कहा कि "नागरिकों की अभिव्यक्तियों का सम्मान और बचाव किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों के "शांतिपूर्वक विरोध करने वालों की उचित मांगों को अमान्य और बदनाम किया जाता है।"

नेटवर्क ने आग्रह किया, "हम नहीं चाहते कि मौजूदा विस्फोट देश को हिंसा की खाई में ले जाए जिसे रोका नहीं जा सकता। हम एक ईमानदार, खुले, निष्पक्ष और स्थायी संवाद के लिए शर्तें चाहते हैं।"

आरईपीएएम ने कहा, "ध्यान से सुनने की इच्छा और अंतर को पहचानते हुए, राष्ट्र के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की नींव पर लोकतंत्र का पुनर्निर्माण किया जा सकेगा।"

बयान को समाप्त करते हुए, आरईपीएएम  ने "एक प्रामाणिक शांति और सामाजिक न्याय के लिए कोलंबियाई लोगों की खोज में साथ देने के लिए अपनी एकजुटता और प्रतिबद्धता को दोहराया, उम्मीद है कि हम सभी एक सच्चे भाईचारे के निर्माण में आशा के संकेत बन पायेंगे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 June 2021, 15:10