तूफान ‘वामको से कई गाँव बाढ़ में तूफान ‘वामको से कई गाँव बाढ़ में  

कारितास फिलिपींस: 2 तूफान के बाद अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है

फिलीपींस में 15 दिनों के अंदर दो शक्तिशाली तूफान ने काफी जान माल की क्षति पहुँचायी। कारितास के सदस्य उन प्रभावित लोगों की सहायता करने पहुंच रहे हैं और वे सरकार से अंतरराष्ट्रीय मदद लेने हेतु कह रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मनिला, सोमवार 16 नवम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : काथलिक कलीसिया की सामाजिक कार्य शाखा ने देश के कई हिस्सों में हाल ही में दो शक्तिशाली तूफान से आई व्यापक बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद लेने हेतु दूतेर्ते सरकार से आग्रह किया है। कारितास फिलिपींस के कार्यकारी निदेशक फादर अंतोनियो लाबियो ने बताया कि अभी तक बहुत तेज़ तूफान के मद्देनजर पूरे देश की स्थिति चिंताजनक है।

एक पखवाड़े में दो तूफान

फिलीपींस में 11 नवंबर को तूफान ‘वामको से कई स्थानों में भारी भूस्खलन हुआ। मेट्रो मनीला और कैगायन सहित लुज़ोन के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई। फिलीपींस की पुलिस और सेना के अनुसार, इस साल फिलीपींस में 21 वें तूफान ने कम से कम 53 लोगों की जान ले ली, 52 घायल हो गए और 22 लापता हो गए।

31 अक्टूबर को दुनिया के सबसे मजबूत आंधी तूफान सुपर टायफून गोनी से प्रभावित क्षेत्र में 25 लोगों की मौत हुई है और हजारों घर तबाह कर चुके हैं। फिलीपींस में आंधी तूफान कोरोना वायरस महामारी के साथ जारी है। शनिवार को 1,650 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किये गये और 39 कोरोना मरीजों की मौतें हुईं।

"हरएक की जीवन मायने रखता है"

फादर लाबिओ ने कहा कि कागायन में लोग, विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और शारीरिक रुप से लाचार लोग मदद की गुहार कर रहे हैं - कुछ लोग तो मर चुके हैं। उन्होंने कहा, "काथलिक कलीसिया, विशेष रूप से टुग्यूगाराओ महाधर्मप्रांत कैगन घाटी तक पहुंचने के लिए अपने सभी संसाधनों को जुटा रही है," उन्होंने कहा, "हम सभी की मदद के बिना ऐसा नहीं कर सकते। हम अपनी सरकार से अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद लेने का आग्रह करते हैं। यह स्पष्ट है कि हम यह अकेले नहीं कर सकते। यह जरूरी है कि हम किसी को पीछे न छोड़ें। आइए, हम सब एक-दूसरे की मदद करें। हम सबको बचाएं। हर सेकेंड का महत्व है। हरएक का जीवन मायने रखता है।”

 फिलीपींस के येसु समाजियों ने भी प्रभावित लोगों के लिए मदद की अपील की है।

राष्ट्रपति रोड्रिगो दूतेर्ते ने 12 नवंबर को राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि उन्होंने सरकारी एजेंसियों को पीड़ितों को सहायता देने और सहायता प्रदान करने का आदेश दिया था। "निश्चिंत रहें, सरकार किसी को पीछे नहीं छोड़ेगी।"  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 November 2020, 14:55