जॉर्ज फ्लोइड की हत्या के बाद से अमरीका में विरोध प्रदर्शन जारी, तस्वीरः 18.06.2020 जॉर्ज फ्लोइड की हत्या के बाद से अमरीका में विरोध प्रदर्शन जारी, तस्वीरः 18.06.2020  

मानवाधिकार समिति के समक्ष पहुँचा फ्लोईड के भाई का सन्देश

नस्लगत हिंसा से प्रेरित मानवाधिकारों के उल्लंघन और पुलिस की क्रूरता पर बुधवार को आयोजित एक बहस के दौरान, जॉर्ज फ्लोईड के भाई फिलोनीज़ फ्लोईड ने संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार समिति से आग्रह किया कि वह "अमरीका के अश्वेत निवासियो" की मदद करे।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

जिनिवा, शुक्रवार, 19 जून 2020 (वाटिकन न्यूज़): नस्लगत हिंसा से प्रेरित मानवाधिकारों के उल्लंघन और पुलिस की क्रूरता पर बुधवार को आयोजित एक बहस के दौरान, जॉर्ज फ्लोईड के भाई फिलोनीज़ फ्लोईड ने संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार समिति से आग्रह किया कि वह "अमरीका के अश्वेत निवासियो" की मदद करे।  

फिलोनीज़ फ्लोईड ने संयुक्त राष्ट्र से अफ्रीकी मूल के अमरीकियों के खिलाफ नस्लगत हिंसा और पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध हस्तक्षेप की अपील की है। फिलोनीज़ के भाई जॉर्ज फ्लोईड को 25 मई के दिन मिनियापोलिस के एक पुलिस अधिकारी ने मार डाला था।

संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार समिति द्वारा बुधवार को पुलिस की बर्बरता और क्रमबद्ध जातिवाद पर एक तत्काल बहस के दौरान फिलोनीज़ फ्लोईड ने एक विडियो सन्देश के माध्यम से अपनी बात सदस्य राष्ट्रों के समक्ष रखी।

भाई की अपील

फिलोनीज़ ने कहा, "मेरे भाई निहत्थे थे और उन पर 20 डॉलर का जाली नोट पास करने का आरोप था। मुझे और मेरे परिवार को उनके जीवन के अंतिम क्षणों को देखना पड़ा। जब लोगों ने मेरे भाई के लिए अपनी आवाज उठाने और विरोध करने की हिम्मत की, तो उन पर आँसू गैस से हमला किया गया।"

"मेरा भाई, जॉर्ज फ्लॉयड, उन कई काले पुरुषों और महिलाओं में से एक है जिनकी हाल के वर्षों में पुलिस द्वारा हत्या कर दी गई है। आपने मेरे भाई को मरते हुए देखा। वह मैं भी हो सकता था। मैं अपने भाई का रखवाला हूँ।" मैं आपसे मदद की अपील करता हूँ. मेरी अपील है कि आप अमरीका के अश्वेतों की मदद करें तथा उन्हें पुलिस की क्रूरता से बचायें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 June 2020, 10:58