27 वर्षीय रेशर्ड ब्रूक्स 27 वर्षीय रेशर्ड ब्रूक्स  

अमेरिकी पुलिस द्वारा एक और काले व्यक्ति की हत्या, अशांत शहर

हफ्तों के भीतर संयुक्त राज्य अमेरिका में पुलिस द्वारा एक और काले आदमी की हत्या के बाद यू.एस. और दुनिया भर में नस्लवाद विरोध प्रदर्शन जारी हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अटलांटा के एक पुलिस अधिकारी को सप्ताहांत में 27 वर्षीय रेशर्ड ब्रूक्स की हत्या के बाद निकाल दिया गया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अटलांटा, सोमवार 15 जून 2020 ( वाटिकन न्यूज) : वेंडी के रेस्तरां के बाहर अपने कार में सोते हुए 27 वर्षीय रेशर्ड ब्रूक्स को बुरी तरह से गोली मार कर हत्या कर दी गई। शनिवार रात को इस हत्या के विरोध प्रदर्शन कारियों ने रेस्तरां को आग लगा दी। इस नवीनतम हत्या से यूरोप में अधिक वैश्विक नस्लवाद और आतंकवाद विरोधी रैलियों तेज हो गई। पुलिस हिरासत में एक काले अमरीकी जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद से बीते तीन सप्ताह से पूरे अमरीका में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

पुलिस प्रमुख द्वारा इस्तीफा

प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी एरिका शिल्ड्स ने 27 वर्षीय रेशर्ड ब्रुक्स को गोली मार दी थी। मेयर केइशा लांस बॉटम्स ने कहा है कि एरिका शिल्ड्स ने शनिवार को अपना इस्तीफ़ा दे दिया। एरिका शील्ड्स दिसंबर 2016 से पुलिस प्रमुख के पद पर थीं और अटलांटा पुलिस विभाग में 20 सालों से काम कर रही थीं।

अटलांटा में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने ब्रुक्स की मौत के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की थी। शनिवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने अटलांटा में इंटरस्टेट-75 नामक एक मुख्य हाइवे को बंद कर दिया था।

ब्रिटेन और फांस में विरोध प्रदर्शन

‘ब्लैक लिव्स मैटर’ के प्रदर्शनकारियों द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन को शांत करने के लिए पुलिस को संघर्ष करना पड़ा। संघर्षों के बीच, ब्रिटिश पुलिस ने लंदन में 100 से अधिक लोगों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जिसमें दूर-दराज के कार्यकर्ता भी शामिल थे।

पेरिस में नस्लवाद और कथित पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन हआ। पेरिस में नस्लभेद और कथित पुलिस बर्बरता के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

राजनेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस बलों के भीतर चल रहे नस्लीय भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 June 2020, 15:26