यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश  

उथल-पुथल भरे दौर में युवाओं पर टिकी उम्मीदें

एक ऐसे समय में जब हर तरफ़ अनिश्चितता और असुरक्षा का माहौल है, विश्व के युवा ही एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए सभी की उम्मीद का महानतम स्रोत हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने नववर्ष 2020 के लिए अपने शुभकामना संदेश में यह बात कही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

न्यूयॉर्क, बुधवार 01 जनवरी 2020 (वाटिकन न्यूज) : यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने अपने संदेश में लगातार बढ़ती असमानता, पनपती नफ़रत, हिंसक संघर्षों व गर्म होती पृथ्वी को स्पष्ट ख़तरा क़रार दिया है। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसी पीढ़ी नहीं बने रह सकते जो पृथ्वी को जलते हुए देखकर भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।”

लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि उम्मीद अब भी क़ायम है और इस उम्मीद के महानतम स्रोत विश्व के युवा हैं।

उन्होंने कहा,“जलवायु परिवर्तन से लेकर लिंग समानता, सामाजिक न्याय और मानवाधिकार, आपकी पीढ़ी अग्रिम मोर्चों पर और सुर्ख़ियों में है। मैं आपके जुनून और दृढ़ संकल्प से प्रेरित महसूस कर रहा हूँ।”

महासचिव गुटेरेश ने स्पष्ट किया कि भविष्य को आकार देने में एक भूमिका निभाने की युवाओं की माँग बिल्कुल जायज़ है और इस ज़िम्मेदारी को निभाने में वह उनके साथ हैं।

“संयुक्त राष्ट्र आपके साथ खड़ा है– और ये संगठन आपका ही है।”

उन्होंने ध्यान दिलाया कि वर्ष 2020 संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगाँठ है और साथ ही टिकाऊ विकास लक्ष्यों के लिए कार्रवाई का दशक भी शुरू हो रहा है।

अपने संदेश को समाप्त करते हुए उन्होंने पुकार लगाई कि “अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए दुनिया को युवाओं की ज़रूरत है। बड़ा सोचते रहें। अपनी सीमाओं का दायरा बढ़ाते रहें। और दबाव बनाए रखें। मैं आप सभी के लिए वर्ष 2020 में शांति और ख़ुशहाली की कामना करता हूँ।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 January 2020, 16:39