ईराक में कार्डिनल पारोलीन घृमा को अभिभूत किया जाये ईराक में कार्डिनल पारोलीन घृमा को अभिभूत किया जाये  

एकात्मता से घृणा एवं असहिष्णुता पर विजय पाई जा सकती है, कार्डिनल

ख्रीस्तयाग प्रवचन में कार्डिनल पारोलीन ने मोसुल और नीनवे से आये ईसाई शरणार्थियों के प्रति एबरील के स्थानीय समुदाय द्वारा प्रदर्शित "महान उदारता" की सराहना की। उन्होंने कहा, "घृणा और असहिष्णुता पर एकात्मता एवं समीपता से विजय पाई जा सकती है।"

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

एबरील, ईराक, शुक्रवार, 28 दिसम्बर 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): इन दिनों ईराक का दौरा करते वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा है कि एकात्मता से घृणा एवं असहिष्णुता पर विजय पाई जा सकती है.

गुरुवार को कार्डिनल पारोलीन ने ईराक के एबरील स्थित खलदैई काथलिक सन्त योसफ़ महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन किया. वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पारोलीन क्रिसमस की अवधि में ईराक के विभिन्न शहरों का दौरा कर रहे हैं. 24 से 28 दिसम्बर तक अपनी ईराकी यात्रा उन्होंने राजधानी बगदाद से शुरु की थी.   

24 दिसम्बर को ईराक में खलदैई प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल लूईस साको के साथ कार्डिनल महोदय ने ख्रीस्त जयन्ती की पूर्व सन्ध्या जागरण की धर्मविधि एवं ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा बगदाद में 25 दिसम्बर को भी ख्रीस्तयाग अर्पित किया. बुधवार एवं गुरुवार को उन्होंने ईराकी कुर्दीस्तान इलाके के एबरील का दौरा किया.

ख्रीस्त के प्रेम के रहस्य का समारोह

ख्रीस्तयाग प्रवचन में कार्डिनल पारोलीन ने मोसुल और नीनवे से आयेसाई शरणार्थियों के प्रति एबरील के स्थानीय समुदाय द्वारा प्रदर्शित "महान उदारता" की सराहना की. उन्होंने कहा, "घृणा और असहिष्णुता पर एकात्मता एवं समीपता से विजय पाई जा सकती है."

इस तथ्य की ओर उन्होंने ध्यान आकर्षित कराया कि क्रिसमस अवधि के दौरान "हम येसु मसीह के प्रेम के रहस्य का जश्न मनाते हैं, जिसने उन्हें हममें से एक होने के लिये अग्रसर किया ताकि हमें स्वयं अपने साथ एक बना लें". उन्होंने कहा कि इस बात का प्रमाण हमें, विशेष रूप से, उत्पीड़ित ख्रीस्तीयों में उनकी पहचान से मिलता है.

शहीदों की कलीसिया

ईराकी स्थानीय समुदाय को सम्बोधित कर उन्होंने कहा "आप शहीदों की कलीसिया हैं, आपके शहीदों का रक्त तथा आपके इतने अधिक भाइयों एवं बहनों द्वारा प्रदत्त साक्ष्य सार्वभौमिक कलीसिया का अनमोल कोष तथा नवीन सजीवता का बीज है."  

विश्वास को आनंद और कृतज्ञता के साथ जीना

कार्डिनल महोदय ने ईराक के ख्रीस्तीय विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया कि वे अपने विश्वास को आनन्द एवं कृतज्ञता के साथ जीयें तथा स्वतः को कभी भी आशा से वंचित न होने दें. उन्होंने कहा, "क्रिसमस का यथार्थ सन्देश सबके लिये शांति एवं कल्याण का सन्देश है, यह पड़ोसी प्रेम का सन्देश है". अन्त में, उन्होंने कहा, "क्रिसमस की धन्य अवधि में, मैं आपके लिए, और सम्पूर्ण ईराक के लिये, एकता, पुनर्मिलन एवं सामंजस्य के उपहारों की शुभकामना करता हूँ."

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 December 2018, 11:18