2023.05.15श्री एलिस्टेयर डटन कारितास इंटरनेशनल के नए महासचिव 2023.05.15श्री एलिस्टेयर डटन कारितास इंटरनेशनल के नए महासचिव 

श्री एलिस्टेयर कारितास इंटरनेशनल के नए महासचिव चुने गए

कारितास इंटरनेशनल ने अपने नए महासचिव एलिस्टेयर डटन का चुनाव किया। वे 1996 से संगठन में काम कर रहे हैं और मानवतावादी क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 16 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : कारितास इंटरनेशनल महासभा ने सोमवार 15 मई को अपने लिए नए महासचिव के रुप में श्री एलिस्टेयर डटन का चुनाव किया। कारितास द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि वे 2027 तक कारितास परिसंघ का नेतृत्व करेंगे, जिसमें 162 राष्ट्रीय कारितास सदस्य संगठन शामिल हैं। उनका चुनाव कारितास इंटरनेशनल के नए अध्यक्ष के रूप में टोक्यो के महाधर्माध्यक्ष तार्सिसियो इसाओ किकुची के चुनाव के दो दिन बाद आता है।

कार्यक्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव

श्री डटन वर्तमान में एससीआईएएफ (कारितास स्कॉटलैंड) के कार्यकारी निदेशक हैं और मानवतावादी क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं, 70 से अधिक देशों में परियोजनाओं का नेतृत्व किया है। 2009 से 2014 तक, उन्होंने कारितास इंटरनेशनल के मानवतावादी निदेशक के रूप में कार्य किया।

महासभा में भाग लेने वाले कारितास के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, कारितास इंटरनेशनल के 11वें महासचिव ने कहा, "पिछले तीन दशकों में कारितास की सेवा करना मेरे लिए एक महान सौभाग्य रहा है। कारितास मेरा घर, मेरा परिवार और मेरा पेशा रहा है।" उन्होंने कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक सुनने, विचारपूर्वक चिंतन करने और पुल बनाने का वादा करता हूँ। मैं महासंघ को एक साथ आगे बढ़ाने के लिए महासचिव की संयोजन शक्ति का उपयोग करने का वादा करता हूँ।

डटन ने पहली बार 1996 में कारितास के साथ काम करना शुरू किया। उन्होंने कहा, “कारितास के साथ मेरी यात्रा मुझे पूरी दुनिया में ले गई। कोसोवो, दारफुर, इराक, लाइबेरिया, सीरिया, एशिया में सुनामी, हैती, भारत, इंडोनेशिया और चिली में भूकंप, अफ्रीका में लालच और धन के शोषण से उत्पन्न संघर्ष, मध्य पूर्व में विस्थापन की लहरें,और जलवायु आपातकाल और चरम मौसम के कारण हुई तबाही: पाकिस्तान, म्यांमार, भारत और बांग्लादेश में चक्रवात और बाढ़; साहेल से लेकर सोमालिया, सूडान से जिम्बाब्वे तक अफ्रीका के कई देशों में खाद्य संकट और प्रशांत क्षेत्र में डूबते द्वीप राज्यों की भयावह वास्तविकता।”

2014 में श्री डटन अंतर्राष्ट्रीय मानवीय मानक निकाय स्फीयर प्रोजेक्ट के सीईओ भी थे। 2005 से 2009 तक वे अफ्रीकी ख्रीस्तीय सहायता के मानवीय कार्यक्रम इकाई के प्रमुख भी थे।

कारितास इंटरनेशनल के नए उपाध्यक्ष

साथ ही 15 मई को श्री किर्स्टी रॉबर्टसन को कारितास इंटरनेशनल के नए उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वे 2019 से कारितास ऑस्ट्रेलिया की सीईओ हैं। रॉबर्टसन ने पहले कारितास ऑस्ट्रेलिया में में प्रशांत कार्यक्रमों के समन्वयक और संचार समूह के नेता सहित विभिन्न पदों पर काम किया था और मेरी मैककिलॉप में सीईओ थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 May 2023, 15:29