संत पेत्रुस का प्रांगण संत पेत्रुस का प्रांगण 

संत पापा का कार्डिनलपरिषद् के सदस्यों से भेंट

संत पापा ने कार्डिनल परिषद् के सदस्यों से भेंट कर विभिन्न मुद्दों में विचार-विमर्श किये।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटकिन सिटी, गुरूवार, 08 दिसम्बर 2022 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने कार्डिनल परिषद (सी-6) के छह सदस्यों ने मुलाकात करते हुए आवधिक परामर्श पूरी की। यह मुलाकात वाटिकन के संत मार्था में 5-6 दिसंबर को समापन हुई।

कार्डिनलों परिषद के सदस्यों से मुलाकात में विभिन्न मुददों पर विचार मंथन किये गये जिसमें मुख्य सन् 2023-2024 में सिनॉडलिटी पर होने वाली सिनॉड प्रक्रिया, नाबालिगों की सुरक्षा और शर्म-अल-शेख में पूरी हुई सीओपी-27 के परिणाम पर चर्चाएं की गई।

इस बैठक में भाग लेने वाले कार्डिनलों में कार्डिनल्स पियेत्रो पारोलिन, जुसेप्पे बेरतेल्लो, ऑस्कर ए. रोड्रिग्ज माराडियागा, रेइनहार्ड मार्क्स, सीन पैट्रिक ओ-माल्ली, ओसवाल्ड ग्रेशियस और फ्रिडोलिन अंबोंगो बेसुंगु  और कार्डिनल परिषद के सचिव, महाधर्माध्यक्ष मार्को मेल्लीनो शामिल थे। वहीं संत पापा फ्रांसिस ने दोनों दिन की कार्यवाही में पूर्वरूपेण भाग लिया।

वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति ने अनुसार 5 दिसम्बर को कार्डिनलों नें संत पेत्रुस के महागिरजागर में दिवांगत कार्डिनल रिचर्ड कुइया बाओब्र की स्मृति में मिस्सा बलिदान किया जिनकी मृत्यु 27 नबम्बर को हो गई।  

संत पापा फ्रांसिस की सलाहकार समिति ने तदोपरांत मिस्र में हाल के जलवायु परिवर्तन सीओपी-27 के परिणामों की जांच की। वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और किंशासा के कार्डिनल अंबोंगो बेसुंगु द्वारा चर्चा की शुरुआत की गई।

मंगलवार को सी-6 ने संत पापा फ्राँसिस के साथ महाद्वीपीय स्तर पर चले रहे वर्तमान धर्मसभा को संग्रहित रिपोर्ट पर विचार-विमार्श किया,जो धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट और डिजिटल धर्मसभा की प्रक्रिया का फल था जिसे संचार विभाग के सहयोग से तैयार किया गया था।

बोस्टन के कार्डिनल सीन ओ'माल्ली ने नाबालिगों के संरक्षण हेतु आयोग द्वारा किए गए कार्य को धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों और रोमन क्यूरिया की सेवा में प्रस्तुत किया, और दोपहर में मुम्बई के कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस ने अक्टूबर में बैंकॉक, थाईलैंड में एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (FABC) की हुई बैठक का एक विवरण प्रस्तुत किया।

आगामी बैठक 2023 के अप्रैल में

बैठक ने कार्डिनलों को अपने संबंधित देशों के मौजूदा मामलों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और पिछले वर्षों में समिति के कार्यों में समग्र प्रगति के अवसरों की पेशकश की। कार्डिनल परिषद की आगमी बैठक अप्रैल 2023 के महीने में निर्धारित की गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 December 2022, 16:20