2019.08.01 फादर फेदेरिको लोम्बार्डी एस.जे. 2019.08.01 फादर फेदेरिको लोम्बार्डी एस.जे. 

मेरे 80 वर्षों के लिए ईश्वर का आभारी हूँ, अच्छा संचार एक मिशन है, फादर लोम्बार्डी

वाटिकन रेडियो और वाटिकन के प्रेस कार्यालय के पूर्व निदेशक, जेसुइट फादर लोम्बार्डी ने आज 80 वर्ष और पुरोहिताई जीवन का 50 वर्ष पूरा किया। विशेष रूप से संचार की दुनिया में कलीसिया की सेवा में जीवन बिताया। तीन परमाध्यक्षों के सहयोगी, फादर फेदरिको लोम्बार्डी ने अपना अनुभव बताया और नई पीढ़ियों से पत्रकारिता को एक पेशा के रूप में नहीं बल्कि एक बुलाहट के रूप में जीने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 28 अगस्त 2022 (वाटिकन सिटी) : फादर फेदरिको लोम्बार्डी आज 80 साल के हो गए हैं। इटली स्थित पियेमोंते के जेसुइट फादर लोम्बार्डी, कलीसियाई संचार के नायकों में से एक, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें और संत पापा फ्राँसिस के समय में वाटिकन के प्रेस कार्यालय के निदेशक थे; वाटिकन रेडियो में 25 वर्षों तक, पहले कार्यक्रमों के निदेशक के रूप में और फिर संत पापा के प्रसारक महानिदेशक के रूप में अपनी सेवा दी। 10 से अधिक वर्षों तक उन्होंने वाटिकन टेलीविजन सेंटर का भी निर्देशन किया। आज भी कलीसिया के लिए साक्षी और सेवा का जीवन, जोश और क्षमता से चिह्नित है, उन्होंने जोसेफ रात्ज़िंगर- संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें फाउंडेशन के अध्यक्ष और जेसुइट समुदाय "ला चिविल्ता कथोलिका" के सुपीरियर के रूप में अपनी सेवा जारी रखा है। सोसाइटी ऑफ जीसस की पत्रिका में ही उन्होंने 1973 में एक पत्रकार के रूप में अपना पहला कदम रखा और फिर 1977 में इसके उप-निदेशक बने।

वाटिकन मीडिया के साथ इस साक्षात्कार में, फादर लोम्बार्डी अपने जीवन के कुछ मूलभूत अंशों पर और अंतिम तीन परमाध्यक्षों के साथ किये गये कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

प्रश्न: फादर लोम्बार्डी, आप अपने अस्सीवें जन्मदिन को किन भावनाओं के साथ जी रहे हैं और यह भी महत्वपूर्ण है - आपके पुरोहिताभिषेक का 50वां वर्षगांठ, अगले 2 सितंबर को है?

फादर लोम्बार्डीः मुझे आश्चर्य होता है कि मैं इस उम्र तक पहुँच गया हूँ! जब हम युवा रहते हैं तो हम सभी 80 वर्ष, या 50 वर्ष के पौरोहित्य को, दूर के लक्ष्यों के रूप में, बहुत बुजुर्ग लोगों के बारे में सोचते हैं … और फिर, दिन-ब-दिन हम करीब आते जाते हैं और अंत में हम वहां पहुंचते हैं और शायद हम आगे भी जाते हैं और... इसलिए स्वाभाविक रूप से एक आश्चर्य और बहुत कृतज्ञता के साथ, मैं अपने जीवन के लिए और इस जीवन को एक धरमसंघी और एक पुरोहित के रूप में जीने के बुलाहट के लिए धन्यवाद देता हूँ। यह धन्यवाद का समय है, यदि आप अपने जीवन पर, किसी की सेवा पर थोड़ा सा नज़र और संतुलन चाहते हैं, लेकिन मूल रूप से यह धन्यवाद का है, क्योंकि जो मिला है वह इतना है कि वास्तव में केवल धन्यवाद देना है। विस्मय के साथ मैं ईश्वर से कहता हूँ, "धन्यवाद, आपने मुझे इतना समय और इतने सारे अवसर और अपनी कृपा के इतने सारे प्रमाण दिए हैं: मेरे साथ यहाँ तक आने के लिए धन्यवाद। मुझे आशा है कि आपने मुझे जो उपहार दिया है, उसके लिए मैंने स्वीकार्य तरीके से प्रतिक्रिया दी है।”

प्रश्न: 80 वर्षों में से लगभग 50 वर्ष संचार के क्षेत्र में कलीसिया और परमधर्मपीठ के संचार सेवा के लिए समर्पित हैं। आपने क्या सीखा - भले ही, एक संश्लेषण मुश्किल है - विशेष रूप से वर्षों से विभिन्न परमाध्यक्षों की सेवा में, इसके अलावा, बहुत तेजी से तकनीकी विकास द्वारा चिह्नित सूचना के क्षेत्र में ?

फादर लोम्बार्डीः पहली चीज जो मैंने अनुभव से सीखा, वह यह है कि एक व्यक्ति के लिए जो कलीसिया में कहता और अपने विश्वास को जाता है, संचार सुसमाचार प्रचार के मिशन में भागीदारी है। संचार करना उन दृष्टिकोणों में से है जिसमें कोई दुनिया की पूरी वास्तविकता को, इतिहास को, ईश्वर के साथ और मनुष्यों के बीच के संबंध को देख सकता है। यहाँ संचार है हमारा ईश्वर। ईश्वर है जो संचार करता है, एक ईश्वर जिसने खुद को शब्दों के साथ, रहस्योद्घाटन के साथ, येसु मसीह को दुनिया में भेजकर हमसे संवाद किया है! तब पूरी कलीसिया का एक मिशन होता है, प्रभु के इस वचन को संप्रेषित करना, बताना और फैलाना। किसी को संचार के क्षेत्र में काम करने के लिए बुलाया जाता है, तो उसे सहयोग करने के लिए बुलाया जाता है।

प्रश्न: आप जेसुइट हैं, आप इटली के प्रोविंसियल भी थे। संत इग्नासियुस की आध्यात्मिकता ने संचार में सटीक रूप से काम करने के तरीके को कैसे प्रभावित किया है?

फादर लोम्बार्डीः संत इग्नासियुस की आध्यात्मिकता हमें सभी चीजों में और हमारे आसपास के लोगों में ईश्वर को देखने के लिए सिखाती है, हमारे चारों ओर ईश्वर के काम को देखने में हमारी मदद करती है और हमें शिक्षित करती है। इसलिए यह हमें वास्तविकता को जानने में मदद करता है और लोगों एवं घटनाओं को विश्वास के परिप्रेक्ष्य में, प्रभु की उपस्थिति को जानने में मदद करता है। संत इग्नासियुस काम करने वाले प्रभु की बात करते हैं और इसने मुझे हमेशा बहुत प्रभावित किया है। वह हमारे चारों ओर की घटनाओं में, इतिहास में, लोगों में काम कर रहे हैं यह उसे जानने का, उसे देखने का, उसके काम में उसे फिर से जानने का और उसे देखने में दूसरों की मदद करना, उसे समझने का और उसका स्वागत करने में मदद करना है।

प्रश्न: संत पापा जॉन पॉल द्वितीय, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें और संत पापा फ्रांसिस, आपको तीन परमाध्यक्षों के साथ घनिष्ठ सहयोगी बनने का अवसर मिला है। इस तरह के असाधारण और अद्वितीय, अनुभव से आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्तर पर क्या लेते हैं?

फादर लोम्बार्डीः मैंने हमेशा अपने काम को एक सेवा के रूप में लिया है और यह मुझे हमेशा स्पष्ट प्रतीत होता है कि संत पापा एक सेवक हैं: संत पापा कलीसिया और मानवता के एक महान सेवक हैं, जो दुनिया में ईश्वर की उपस्थिति के साक्षी हैं और इसलिए मुझे इस सेवा में भाग लेने और सहयोग करने के लिए बुलाया गया था।

समय के साथ, सहयोग करने का यह आह्वान वास्तव में एक महान उपहार की तरह लग रहा था, क्योंकि संत पापा जिस मिशन को अंजाम देते हैं वह वास्तव में लोगों की, मानवता की, विश्वासियों की भलाई के लिए एक अद्भुत मिशन है। मैं इस मिशन में मदद करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने में सक्षम हूँ; सबसे पहले इसे समझने में मदद करने के लिए और संचार के हमारे तरीकों के माध्यम से इसे ज्ञात कराने में।

यह मानवता और कलीसिया के लिए संत पापा की सेवा के लिए एक समर्थन था। इसने मुझे हमेशा मोहित किया है और मैं इस तरह के काम के लिए बुलाए जाने हेतु बहुत आभारी हूँ।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 August 2022, 16:49