परिवार परिवार 

वाटिकन ने परिवार पर वैश्विक कैथलिक पैक्ट

परिवार पर ग्लोबल कैथलिक समझौता में पांच महाद्वीपों के कैथलिक विश्वविद्यालय शामिल होंगे और 2022 में परिवारों की विश्व बैठक के अंत में प्रस्तुत किए जाएंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 अगस्त 2021 (वीएनएस)- वाटिकन ने परिवार पर एक कैथलिक ग्लोबल समझौता की रचना करने के लिए एक प्रक्रिया जारी की है जो कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत के आलोक में दुनिया भर में परिवार को बढ़ावा देने हेतु कार्यों का एक साझा कार्यक्रम है।

लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने शुक्रवार को योजना जारी की यह कहते हुए कि यह अमोरिस लेतित्सिया परिवार वर्ष मनाने की पहल है जिसकी घोषणा संत पापा फ्राँसिस ने की है।   

परिवार पर कैथलिक ग्लोबल समझौता बनाने की प्रक्रिया पिछले कुछ हफ्तों में डीएलएसएफ और सामाजिक विज्ञान के लिए परमधर्मपीठीय एकेडमी (पीएएसएस) द्वारा इटली के मिलान स्थित परिवार अध्ययन के अंतरराष्ट्रीय केंद्र (सीआईएसएफ) के सहयोग से शुरू की गई थी।

परिषद ने कहा कि समझौता, परिवार के सांस्कृतिक और मानवशास्त्रीय महत्व पर विशेष रूप से पारिवारिक संबंधों, परिवार के सामाजिक मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पारिवारिक नीतियों की अच्छी प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, जानकारी और अनुसंधान को एकत्रित करने वाले, पाँचों महादेशों के काथलिक विश्वविद्यालयों में स्थित परिवार पर अध्ययन एवं शोध केंद्रों को शामिल करेगा।  

अमोरिस लेतित्सिया (प्रेम का आनन्द) परिवार में प्रेम के आनन्द एवं सुन्दरता पर सिनॉड के बाद प्रकाशित संत पापा फ्राँसिस का प्रेरितिक प्रबोधन है। इसे 19 मार्च 2016 को प्रकाशित किया गया था। दस्तावेज में सिनॉड के धर्माचार्यों एवं प्रतिभागियों के चिंतन एवं विचारों का संकलन है। परिवार पर सिनॉड का आयोजन 2014 और 2015 में आयोजित किया गया था।   

19 मार्च 2021 को कलीसिया ने अमोरिस लेतित्सिया के प्रकाशन का 5वाँ वर्षगाँठ मनाया। उसी दिन संत पापा फ्राँसिस ने अमोरिस लेतित्सिया परिवार वर्ष घोषित किया जिसका समापन खुद संत पापा 26 जून 2022 को रोम में परिवारों की 10वीं विश्व सभा के दौरान करेंगे।  

परिवारों की विश्व सभा से पहले, परिवार पर कैथलिक वैश्विक समझौता को एक समापन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2021, 16:11