पौल छटवें सभागार में संत पापा पौल षष्ठम पौल छटवें सभागार में संत पापा पौल षष्ठम 

कार्डिनल सेमेरारो ˸ संत पौल छटवें एक चिंतनशील व्यक्ति

संत घोषणा की प्रक्रिया के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल मारचेल्लो सेमेरारो ने संत पापा पौल छटवें की पुण्य तिथि एवं प्रभु के रूपांतरण पर्व पर ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 अगस्त 2021 (रेई)- कार्डिनल ने कहा, "पोप पौल छटवें एक चिंतनशील व्यक्ति थे और मैं मानता हूँ कि रहस्यवाद उनके अधिकांश लेखों को समझने का उत्तम रास्ता है, विशेषकर, उनके व्यक्तिगत लेखों को।"  

उन्होंने संत पापा पौल षष्ठम के निधन की 43वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को वाटिकन में संत पौल की कब्र पर ख्रीस्तीयाग अर्पित किया।  

अकथनीय संवाद

धर्मसंघ के अध्यक्ष ने कहा कि संत पौल छटवें का जीवन प्रभु के रूपांतरण से प्रेरित था।

उनका पहला विश्व पत्र - एक्लेसियम सुअम – सन् 1964 में प्रकाशित हुआ था जिसे संवाद का दस्तावेज भी कहा जाता है।

अपने उपदेश में कार्डिनल सेमेरारो ने गौर किया कि येसु का रूपांतरण संवाद पर केंद्रित था जब येसु ने मूसा और एलियस से बातें कीं और उसके बाद शिष्यों से रूपांतपण के बारे कहा।

यद्यपि यह शब्दों से समृद्ध है, किन्तु इस पृष्टभूमि पर सुसमाचार पाठ में एक अकथनीय माहौल है। शिष्य महसूस करते हैं कि वे सीमा पार कर चुके हैं।  

कार्डिनल ने बतलाया कि शिष्य रूपांतरण को तब तक पूरी तरह नहीं समझ पायेंगे जब तक कि पवित्र आत्मा उनपर नहीं उतरेगा, जो आज भी कलीसिया को भर देता है।

उन्होंने कहा कि स्वर्ग में संत गण आपस में संवाद करते हैं, और तृत्वमय ईश्वर के संवाद में शामिल होते हैं।

"संत पौल छटवें ने जिस तरह आशा की थी यदि आज कलीसिया शब्द, संदेश और आदान-प्रदान बनना चाहती है तो उसे स्वर्ग में कलीसिया के 'संवाद' को अपनी प्रेरणा, आदर्श और मानदंड के रूप में लेना चाहिए।"

चिंतनशील हृदय

कार्डिनल सेमेरारो ने याद किया कि संत पौल छटवें जब मिलान महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे, तब उन्होंने संत पेत्रुस के दूसरे पत्र से अपना आदर्शवाक्य चुना था, "कुम इपसो इन मोंते सांकतो" (पवित्र पर्वत पर उनके साथ)।

कार्डिनल ने कहा कि संत पौल छटवें सचमुच एक चिंतनशील हृदय के व्यक्ति थे।

उन्होंने अपने उपदेश के अंत में सभी विश्वासियों को निमंत्रण दिया कि वे संत पौल छटवें की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करें ताकि प्रेम, निष्ठा और पवित्र कलीसिया के प्रति समर्पण, हममें बढ़ सके।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2021, 16:27