बीच में खड़े स्विस गार्ड बीच में खड़े स्विस गार्ड 

कोविद प्रतिबंधों के बीच 6 मई को स्विस गार्ड शपथ ग्रहण समारोह

34 नये पोंटिफ़िकल स्विस गार्ड 6 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। यह कोविद -19 के खिलाफ सुरक्षा के मौजूदा नियमों को देखते हुए दर्शकों के बिना होगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 1 मई 2021 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन में 6 मई की दोपहर को होने वाले एक समारोह के दौरान 34 नये पोंटिफिकल स्विस गार्डों की भर्ती की शपथ ली जाएगी। कोविद -19 महामारी के कारण संक्रमण से बचने के लिए वर्तमान सुरक्षा नियमों के अनुसार, यह दर्शकों के बिना होने वाला दूसरा वर्ष है।

एक समृद्ध इतिहास

34 युवा गार्डों के लिए, यह समारोह उन लोगों के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी सेवा का मुख्य आकर्षण होगा, जो सदियों से संत पापा के प्रति निष्ठा रखते हैं।

1527 में संत पापा क्लेमेंट सातवें  की रक्षा करने वाले 147 स्विस गार्ड की घटना की तारीख को याद किया जाता है। कमांडर के ध्वज पर शपथ लेने से, वे संत पापा फ्राँसिस और उनके वैध उत्तराधिकारियों के प्रति वफादारी की प्रतिज्ञा करते हैं। ऐसा करने पर, वे पेत्रुस के उत्तराधिकारी की सेवा करने के लिए अपनी भक्ति, निष्ठा और पूर्ण इच्छा व्यक्त करते हैं।

समारोह में केवल शपथ लेने वाले गार्ड्स के परिवार ही शामिल होंगे। नए स्विस गार्ड की भर्ती और उनके परिवारों को पिछले साल बधाई देते हुए,संत पापा फ्राँसिस ने कहा “आपके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति स्विस काथलिकों की परमधर्मपीठ के प्रति सम्मान के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और अच्छे उदाहरण को व्यक्त करती है। माता-पिता ख्रीस्तीय विश्वास और अपने पड़ोसी के प्रति उदार सेवा की भावना अपने बच्चों को देते हैं। "

उन्होंने 2020 में नये गार्डों को यह भी बताया कि वे जो शपथ लेंगे, वह "आपके बपतिस्मा संस्कार की प्रेरिताई के प्रति निष्ठा की घोषणा है।"

संत दमासियुस के प्रांगन में समारोह

6 मई का कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में नए स्विस गार्ड वाटिकन सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन की अध्यक्षता पवित्र मिस्सा समारोह से शुरु होगा। शाम 5 बजे, संत दमासियुस प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होगा और खराब मौसम की स्थिति में संत पॉल छठे सभागार में स्थानांतरित किया जाएगा।

स्विस गार्ड की सेवा

पोंटिफ़िकल स्विस गार्ड दुनिया की सबसे छोटी सेना है, जिसकी स्थापना 1506 में पोप जूलियस द्वितीय द्वारा की गई थी। वे संत पापा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं और इसमें प्रेरितिक भवन की सुरक्षा भी शामिल है। परमाध्यक्ष की अनुपस्थिति के दौरान कार्डिनल मंडल की रखवाली भी करता है।

दल में स्विट्जरलैंड के सभी हिस्सों के गार्ड शामिल हैं। उनमें से ज्यादातर संत गालेन और वालिस कैंटोन और लूसर्न  कैंटोन से आते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 May 2021, 14:15