फादर कोइको के साथ संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें फादर कोइको के साथ संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें आज 94 साल के हो गए

सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें को जन्म दिन की शुभकामनाएं दुनिया भर से सामाजिक नेटवर्क द्वारा पहुंच रही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 16 अप्रैल 2021 (वाटिकन न्यूज) : सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें आज 94 साल के हो गये हैं। हाल ही के वर्षों की तरह, वाटिकन के मातेर एकलेसिया मठ में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें मई 2013 से रह रहे हैं। उन्होंने कुछ मेमोरस डॉमिनी के सदस्यों, कम्युनियन एन्ड लिबरेशन मूवमेंट के कुछ समर्पितों और निजी सचिव महाधर्माध्यक्ष जोर्ज गोन्सविन के साथ जन्मदिन मनाया गया। इनका जन्म 16 अप्रैल, 1927 को जर्मनी के छोटे बवेरियन शहर मार्कट्ल अम इन्न में हुआ।19 अप्रैल, 2005 को इन्हें संत पेत्रुस के सिंहासन के लिए चुना गया था। उनके इस्तीफे की घोषणा 11 फरवरी, 2013 तक हुई थी। 28 फरवरी से वे सेवानिवृत परमाध्यक्ष हैं।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अपने बड़े भाई जॉर्ज के बिना पहला जन्मदिन मना रहे है, जिनका 1 जुलाई, 2020 को 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले साल 18 जून को, बेनेडिक्ट सोलहवें ने अलविदा कहने के लिए जर्मनी की हवाई यात्रा की थी। वाटिकन लौटने के कुछ दिनों बाद, भाई जॉर्ज की मृत्यु हुई। उनके अंतिम संस्कार में उन्होंने संदेश भेजा जिसे मोन्सिन्योर गोन्सविन ने पढ़ा।

मोन्सिन्योर गोन्सविन ने वाटिकन न्यूज़ को बताया पिछले साल, महामारी के कारण और स्वास्थ्य नियमों के अनुपालन में संत पापा ने मेहमानों को स्वीकार नहीं किया,लेकिन पोस्ट या ई-मेल द्वारा बधाई या संदेशों के कई टेलीफोन कॉल आये। 2019 में, पवित्र सप्ताह की शुरुआत में, संत पापा फ्राँसिस मठ में गए, उन्हें ईस्टर की शुभकामनाएं, साथ ही जन्मदिन की मुबारकबाद भी दीं।

2018 में, उन्होंने अपने भाई जॉर्ज के साथ एक शांत और परिचित माहौल में अपना जन्मदिन मनाया था और शाम को, उनके सम्मान में, पोंटिफिकल स्विस गार्ड के संगीत बैंड ने कुछ गाने प्रस्तुत किए। पिछले साल, जन्मदिन के अगले दिन, एक बवेरियन पार्टी उनके निवास के सामने ब्रेटज़ेल और संगीत आयोजित की गई थी, जो कि उनकी लोक वेशभूषा में शूट्जेन की एक कंपनी ने की थी। बैठक के अंत में, सभी उपस्थित लोगों को आशीर्वाद देने से पहले, संत पापा ने उन्हें अपनी "खूबसूरत भूमि" पर वापस ले जाने के लिए धन्यवाद दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 April 2021, 22:05